फाइलेरिया मुक्त अभियान- गोड्डा से शुरू
गोड्डा के शहरी क्षेत्र के सुपरवाइजर को फाइलेरिया मुक्ति अभियान के लिए प्रशिक्षित किया गया। येअभियान 10 अगस्त से 25 अगस्त तक गोड्डा के शहर में चलेगा, जिसमें लोगो को रोग और इसके उपायों एवं रोगथाम के बारे में जागरूक किया जाएगा।
गोड्डा में कल यानी दिनांक 02.08.2023 को गोड्डासुपरवाइजर को के सिविल सर्जन कार्यालय में शहरी क्षेत्र के फाइलेरिया मुक्ति अभियान के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस सत्र में सुपरवाइजर को फाइलेरिया रोग और इसके प्रभावों के बारे में पूरी जानकारी भी दी गई। जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक ने ये भी बताया कि यह अभियान 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। ये अवधि के अंतर्गत , जिला के सुपरवाइजर लोगों के बीच में जाकर फाइलेरिया रोग के बारे में जागरूक करेंगे और फाइलेरिया से मुक्ति के उपायों को बताने के बारे में भी बात करेंगे।
What's Your Reaction?