बिहार में 10वीं पास लोगों के लिए अच्छी सैलरी 50 हजार से ज्यादा वाली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

Sep 20, 2024 - 11:38
 0
बिहार में 10वीं पास लोगों के लिए अच्छी सैलरी 50 हजार से ज्यादा वाली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

 बिहार में 10वीं पास लोगों के लिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां देखें डिटेल्स.

अगर आप बिहार से हैं और अपने ही राज्य में सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है, बिहार विधान परिषद के ऑफिस में अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए 10वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें, कि इस भर्ती के लिए पहले एप्लीकेशन विंडो बंद हो चुकी थी लेकिन अब दोबारा एप्लीकेशन मांगे जा रहे हैं. बता दें कि इस आवेदन की आखिरी तिथि 27 सितंबर है. ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

बिहार में कितने पदों पर कितनी वैकेंसी?

बिहार विधान परिषद ऑफिस की इस वैकेंसी में कुल 26 पद भरे जायेंगे, जिसमें ऑफिस अटेंडेंट (नाइट गार्ड) के लिए 5 पद होंगे, ऑफिस अटेंडेंट (दरबान) के लिए 3 पद होंगे और सफाई कर्मी के लिए 18 पद होंगे.

बिहार की इस भर्ती के लिए क्या है योग्यता?

बिहार की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है, इसके अलावा उन्हें हिंदी भाषा अच्छी तरह से आनी चाहिए और उन्हें साइकिल चलाना भी आना चाहिए. बात करें अगर आयु सीमा की तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 37, हालांकि ऊपरी आयु सीमा में महिलाओं और आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए विशेष छूट है.

बिहार विधान परिषद की नौकरी के लिए कितना होगा वेतन?

बिहार विधान परिषद ऑफिस के इस बहाली में चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से लेकर 56,900 रूपए तक का वेतन दिया जाएगा. बता दें कि इस भर्ती में एक लिखित परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

बिहार की इस सरकारी नौकरी के लिए कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले blcsrecruitment.com पर जाएं.
2. वहां जाकर इस भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपने डिटेल्स फिल करें और इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें.
4. सबमिट पर क्लिक करें.
5. आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow