क्या सच में पेट्रोल पंप में काम कर रहे हैं भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शेयर की तस्वीर

Aug 22, 2024 - 13:14
 0
क्या सच में पेट्रोल पंप में काम कर रहे हैं  भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शेयर की तस्वीर

भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हर वक्त अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हाल ही में चहल ने चौका देने वाली इंस्टाग्राम स्टोरी सभी के साथ साझा की. स्टोरी में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरते हुए नजर आ रहे हैं.

भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हर वक्त अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. लगभग समय वह अपने सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं. क्रिकेट के मैदान में प्रदर्शन के साथ-साथ चहल अक्सर मस्ती करते हुए नजर आते हैं. फैंस को युजवेंद्र का मजाकिया अंदाज काफी पसंद आता है, जिसकी वजह से चहल सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करें, फैंस लाइक और कमेंट की लाइन लगा देते हैं. लेकिन हाल ही में चहल ने चौका देने वाली इंस्टाग्राम स्टोरी सभी के साथ साझा की. स्टोरी में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर सभी चौक गए. क्या सच में पृथ्वी शॉ पेट्रोल पंप में काम कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं पूरी सच्चाई.

काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं चहल और पृथ्वी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जुलाई 2021 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. फिलहाल इस वक्त शॉ और युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इस सब के बीच चहल ने मजाकिया अंदाज में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पर एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें पृथ्वी शॉ पेट्रोल पंप पर एक कार में फ्यूल भरते हुए नजर आ रहे हैं. चहल ने स्टोरी पर लिखा कि वह वापस आ गया. इसके बाद शॉ ने भी चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने अकाउंट से शेयर कर लिखा कि आपसे जल्दी भरवाउंगा.

विवादों के घेरे में रहे हैं पृथ्वी शॉ

इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया है. मगर अभी भी वह भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं.  पृथ्वी शॉ काफी कम उम्र में ही सफलता पा ली थी. यहां तक कि उनकी तुलना कई दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ भी की जाने लगी थी. आपको बता दें, पृथ्वी ने मुंबई के एक क्लब मैच में 500 से ज्यादा रन की पारी खेली थी और खूब सुर्खियां बटोरी थी. बाद में, उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता था. वह टीम इंडिया में भी आए, लेकिन फिर कुछ समय में ही बाहर हो गए। उनका नाम कई विवादों में भी जुड़ता रहा है, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें भी बढ़ती गईं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow