थाईलैसिमिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ थाईलैसिमिया बाल सेवा योजना से कराए अवगत- उपायुक्त....

Jun 20, 2024 - 01:07
 0
थाईलैसिमिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ थाईलैसिमिया बाल सेवा योजना से कराए अवगत- उपायुक्त....
thalassemia

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि थाईलैसिमिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ थाईलैसिमिया बाल सेवा योजना के अन्र्तगत थाईलैसिमिया रोग से ग्रसित रोगी के उपचार हेतु कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। ऐसे में थाईलैसिमिया बाल सेवा योजना के अन्र्तगत थाईलैसिमिया रोग से ग्रसित रोगी के उपचार हेतु पात्र मरीजों को 10 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

ज्ञात हो कि थैलेसीमिया एक वंशानुगत रक्त विकार है जिसके कारण शरीर में सामान्य से कम हीमोग्लोबिन बनता है। यह एक दुर्लभ बीमारी है, जिसके लिए जीवन भर बार-बार रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है, साथ ही अन्य महंगे चिकित्सा हस्तक्षेप भी करने पड़ते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 2017 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत टीबीएसवाई को लागू कर रहा है और हाल ही में मार्च 2023 में इसका दूसरा चरण पूरा हुआ है। कोल इंडिया सीएसआर द्वारा वित्तपोषित हेमेटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कार्यक्रम एक अनूठी पहल है जिसका उद्देश्य वंचित थैलेसीमिया रोगियों को एक बार में इलाज का अवसर प्रदान करना है। ने कहा कि इस बीमारी की जांच बढ़ाना, जागरूकता और परामर्श के अवसर पैदा करना तथा थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग जैसे रक्त विकारों से लड़ने के लिए उपचार सुविधाओं को बढ़ाना महत्वपूर्ण है। इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने सिविल सर्जन देवघर को निदेशित किया है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों व कर्मियों को थाईलैसिमिया बाल सेवा योजना की जानकारी एवं थाईलैसिमिया रोग से ग्रसित रोगी के बीच व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow