टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल सफल, दो घंटे की देरी से पटना पहुंची ट्रेन

Sep 11, 2024 - 12:08
 0
टाटा-पटना वंदे भारत  एक्सप्रेस का ट्रायल सफल, दो घंटे की देरी से पटना पहुंची ट्रेन

टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन पूरा हो गया लेकिन ट्रेन 2 घंटे की देरी से पहुंची. वंदे भारत के पहुंचने के बाद लोगों में काफी उत्साह देखा गया. लोग सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे.

टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल मंगलवार को सफल रहा. हालांकि टाटा से चलकर यह ट्रेन अपने तय समय 12.20 बजे के बदले 2:08 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची. कुल आठ कोच के साथ आयी यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर रुकी. सूत्रों की मानें, तो बोकारो और गोमो स्टेशन के बीच ट्रेन की स्पीड मात्र 35 से 40 किमी प्रति घंटे रही. यह ट्रेन बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुबह 08.08 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची और थोड़ी देर रुकने के बाद पटना के लिए रवाना हो गयी. ट्रायल रन के दौरान रेल अधिकारियों के अलावा आरपीएफ के अधिकारी व जवान बोकारो रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे.

लोगों में सेल्फी खिचवाने को लेकर उत्साह

वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचने पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. लोग सेल्फी लेते देखे गये. यह ट्रेन करीब 20 मिनट तक राजबेड़ा स्टेशन के पास रुकी रही, जहां तकनीकी मामलों का ट्रायल किया गया. वापसी में यह ट्रेन अपराह्न 03:05 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ से रवाना हुई. बता दें कि 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे. रेलवे की ओर से प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन पटना से टाटा नगर के बीच कुल छह स्टेशनों पर रुकेगी.

15 को प्रधानमंत्री दिखायेंगे हरी झंडी, 20 से नियमित परिचालन

रेलवे सूत्रों के अनुसार, गया से पटना के बीच ट्रेन की स्पीड काफी अधिक थी. लेकिन मुरी व गोमो के बीच स्पीड कम थी. 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन होना है. संभावना है कि 20 सितंबर से यात्रियों के लिए ट्रेन नियमित शुरू कर दी जायेगी. वहीं, सूत्र बताते हैं कि 15 सितंबर से पहले इस ट्रेन का एक बार फिर ट्रायल किया जायेगा. टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन में पांच जनरल कोच, दो एग्जिक्यूटिव चेयर कार सहित आठ कोच हैं. इसमें 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. ट्रेन के कोच में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ट्रैफिक, आरपीएफ समेत अन्य विभाग के दो-दो अधिकारी तैनात थे. कई छोटे स्टेशनों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दरवाजे नहीं खोले गये.

फिलहाल ट्रेन का किराया तय नहीं

बोकारो जंक्शन के स्टेशन मास्टर एके हलदर ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल रन के तहत बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची. फिलहाल ट्रेन का किराया तय नहीं किया गया है. हालांकि इसका किराया अन्य वंदे भारत की तर्ज पर रहने की संभावना जतायी जा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow