रांची में भाजपा और कांग्रेस की स्क्रीनिंग शुरू, आपस में ही भिड़े कार्यकर्ता

Sep 12, 2024 - 11:33
 0
रांची में भाजपा और कांग्रेस की स्क्रीनिंग शुरू, आपस में ही भिड़े कार्यकर्ता

 भाजपा की ओर से बुधवार को 81 विधानसभा में रायशुमारी की गयी. वहीं कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी भी झारखंड पहुंच चुकी है. वे पहले रांची,

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly election) के लिए सभा पार्टियों ने अपनी ताकतें झोंक दी है. भाजपा और कांग्रेस ने एक तरफ जहां स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. तो वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपना फोकस कोल्हान की तरफ दे दिया है. बुधवार को बीजेपी ने जहां राज्य के 81 विधानसभा सीटों के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की. इस दौरान कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की स्क्रीनिंग कमेट झारखंड पहुंची चुकी है. वे रांची, पलामू, हजारीबाग और धनबाद में पार्टी नेताओं के साथ संभावित प्रत्याशी को लेकर चर्चा करेगी.

भाजपा ने बनायी सभी 81 सीटों में दावेदारों की सूची

आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा की ओर से बुधवार को 81 विधानसभा में रायशुमारी की गयी. धनबाद, हजारीबाग व विश्रामपुर विधानसभा में रायशुमारी के दौरान जम कर हंगामा की सूचना मिली है. अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. पर्यवेक्षक के हस्तक्षेप के बाद रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी की गयी. हालांकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से रायशुमारी होने की सूचना है. धनबाद में एलबी सिंह व विधायक राज सिन्हा के समर्थकों ने बीच हंगामा हुआ. यहां पर कार्यकर्ताओं ने पैसा लेकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में राय देने का आरोप लगा रहे थे.

हजारीबाग और विश्रामपुर में भी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

हजारीबाग में कार्यकर्ताओं की सूची में छेड़छाड़ को लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. विश्रामपुर में एक संभावित प्रत्याशी की ओर से विजिटिंग कार्ड वितरित किये जाने को लेकर हंगामा हुआ. इधर रांची, हटिया, कांके, खिजरी विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से रायशुमारी हुई. रांची में पर्यवेक्षक के रूप में गीता बलमुचु, जटाशंकर पांडेय ने प्रक्रिया पूरी करायी.

प्रत्येक विधानसभा से 200-300 कार्यकर्ताओं ने रायशुमारी में लिया हिस्सा

खरसावां में आरती सिंह व केके गुप्ता, सरायकेला में आदित्य साहू व नरेंद्र पांडेय, बहरागोड़ा में जवाहर पासवान व कृपाशंकर सिंह, हजारीबाग में गीता कोड़ा व सुमित पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे. प्रत्येक विधानसभा में लगभग 200-300 कार्यकर्ताओं ने रायशुमारी में हिस्सा लिया. साथ ही प्रत्याशी के तौर पर तीन-तीन की पर्ची जमा करायी. रायशुमारी के बाद सभी सीलबंद बॉक्स को प्रदेश भाजपा कार्यालय में जमा कराया गया है.

दावेदारों की ताकत देखेगी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी

कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हर सीट से दावेदारों की लंबी लिस्ट है. स्क्रीनिंग कमेटी झारखंड पहुंच गयी है. स्क्रीनिंग कमेटी के संयोजक गिरीश चोड़ानकर, प्रकाश जोशी और पूनम पासवान पहुंच गये हैं. स्क्रीनिंग कमेटी रांची, पलामू, हजारीबाग और धनबाद में पार्टी नेताओं के साथ संभावित प्रत्याशी को लेकर चर्चा करेगी. संभावित प्रत्याशी भी अपना पक्ष स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखेंगे.

रांची, पलामू, हजारीबाग और धनबाद जिला के विधानसभा सीटों पर होगी रायशुमारी

रांची, पलामू, हजारीबाग और धनबाद जिला के विधानसभा सीटों पर रायशुमारी होगी. इसमें दावेदारों की जमीनी ताकत का आकलन स्क्रीनिंग कमेटी करेगी. पार्टी के पदाधिकारियों से वास्तविक स्थिति जानने का प्रयास होगा. जिलाध्यक्षों से मिली सूची का सबसे पहले स्क्रीनिंग कमेटी समीक्षा करेगी. पिछले चुनाव परिणाम का भी आकलन होगा. कमेटी सबसे पहले रांची, उसके बाद पलामू, फिर हजारीबाग और धनबाद जायेगी. कमेटी 13 सितंबर तक झारखंड में रहेगी. स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा अहम होगी. कमेटी हर विस का आकलन कर संभावित प्रत्याशियों की जमीनी हकीकत से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करायेगी. कमेटी द्वारा भेजे जाने वाले नाम पर ही केंद्रीय चुनाव समिति चर्चा करेगी. इसके बाद किसी एक प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow