उपायुक्त की अध्यक्षता में सीपीग्राम्स पोर्टल में लंबित शिकायतों के निष्पादन हेतु आहूत बैठक संपन्न
उपायुक्त की अध्यक्षता में सीपीग्राम्स पोर्टल में लंबित शिकायतों के निष्पादन हेतु आहूत बैठक संपन्न
<h2>शीघ्र निष्पादन करें: उपायुक्त का निर्देश
आज दिनांक 14.06.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CP GRAMS) में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों में लंबित शिकायतों के निष्पादन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान लिए गए निर्देश
बैठक में सीपीग्राम्स पोर्टल में जिले के विभिन्न विभागों यथा कृषि, अनुमंडल, राजस्व, अंचल सहित अन्य संबंधित विभागों में लंबित विभागवार कुल प्राप्त, निष्पादित, प्रक्रियाधीन एवं लंबित मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की गई और निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विशेष रूप से नगर परिषद अंतर्गत लंबित कुल 01 शिकायतों के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अन्य उपस्थित अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर नोडल पदाधिकारी सीपीग्राम्स सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, सिटी मैनेजर श्री मनीष तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।
What's Your Reaction?