बांग्लादेश से लगी सीमा से भारत में घुसपैठ घुस सकते हैं आतंकी, BSF अलर्ट
बीएसएफ ने हालांकि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशियों के बड़े ग्रुप की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है, लेकिन अभी भी सीमा पर खतरा बना हुआ है. यहां से आतंकी भारत में प्रवेश कर सकते हैं.
बांग्लादेश में अराजकता फैली हुई है. भारत के पड़ोसी देश में जारी हिंसा के बीच अवामी लीग और इसकी सहयोगी पार्टियों से जुड़े कम-से-कम 29 नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के शव बरामद किये गये हैं. इस खबर के बाद चिंता बढ़ गई है. इस बीच खबर है कि राजनीतिक उथल-पुथल का फायदा आतंकी उठाने के फिराक में हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश के रेडिकल ग्रुप भीड़ का सहारा लेकर भारत में घुसपैठ कर सकते हैं. खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद BSF को हाई अलर्ट पर है.
BSF ने अपने बयान में क्या बताया?
इससे पहले बुधवार का BSF की ओर से एक बयान जारी किया गया था. बयान में कहा कि करीब 120-140 बांग्लादेशी नागरिकों के एक ग्रुप को सीमा के अंदर आने से रोका गया है. ये पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. सुरक्षाबल ‘हाई अलर्ट’ पर हैं. बीएसएफ के बयान में बताया गया है कि बांग्लादेशी नागरिकों को 7 अगस्त की दोपहर के वक्त दो सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जमा होते देखा गया. ये लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से यहां पहुंचे थे. इधर,बांग्लादेश के गाजीपुर में काशिमपुर सेंट्रल जेल से 209 कैदी के फरार होने की खबर है. ढाका ट्रिब्यून की मानें तो, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया था. इस बीच मुठभेड़ में 6 लोगों की मौत हो गयी. इनमें 3 आतंकवादी भी शामिल हैं.
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनेगी अंतरिम सरकार
बांग्लादेश में गुरुवार को अंतरिम सरकार बनने वाली है. राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार शपथ लेगी. सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने बताया कि अंतरिम सरकार गुरुवार रात आठ बजे शपथ ग्रहण का कार्यक्रम है. सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं.
What's Your Reaction?