केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत में क्या सरकारी कर्मचारियों का भी होगा फ्री में इलाज? 7.37 करोड़ मरीज लाभान्वित

Sep 12, 2024 - 11:42
 0
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत में क्या सरकारी कर्मचारियों का भी होगा फ्री में इलाज? 7.37 करोड़ मरीज लाभान्वित

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कवरेज दायरा बढ़ा दिया है. इसके तहत अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी इनकम ग्रुप के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज की सुविधा मिलेगी. ऐसे में सवाल यह भी पैदा होता है कि क्या सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य भी इसका लाभ उठा सकेंगे?

केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करीब 7.37 करोड़ मरीजों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज का लाभ दे दिया है. इसके साथ ही, सरकार ने 70 साल और इससे अधिक उम्र के सभी इनकम ग्रुप के लोगों को इस स्वास्थ्य योजना के तहत कवरेज देने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को एबी पीएम-जेएवाई में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को भी शामिल करने की मंजूरी दी गई है. आइए, जानते हैं कि इस योजना के तहत किन-किन को कवर किया गया है.

AB PM-JAY में 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक को फ्री हेल्थ इंश्योरेंस

सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 70 वर्ष और इससे अधिक उम्र के सभी इनकम ग्रुप के लोगों को एबी पीएम-जेएवाई के तहत स्वास्थ्य कवरेज देने का फैसला किया है. इससे करीब 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा. सरकार के इस कदम से 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलेगा. सरकार ने यह भी कहा है कि इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों अलग से एक नया कार्ड जारी किया जाएगा.

70 साल के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख का एक्स्ट्रा टॉप-अप कवर

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एबी पीएम-जेएवाई (AB PM-JAY) के दायरे में पहले से ही आने वाले परिवारों के 70 साल और इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का एक्स्ट्रा टॉप-अप कवर मिलेगा. हालांकि, इस टॉप-अप कवर का लाभ परिवार के उन सदस्यों के साथ शेयर नहीं करना होगा, जो 70 साल से कम उम्र के हैं. 70 साल और इससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को परिवार के आधार पर हर साल 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा.

AB PM-JAY में कौन-कौन होंगे कवर

  • 70 साल या इससे अधिक उम्र के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी या कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIS) के अंतर्गत आते हैं, वे भी एबी पीएम-जेएवाई के तहत कवर किए जाएंगे.
  • जो लोग पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी दूसरी सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना का लाभ जारी रख सकते हैं या एबी पीएम-जेएवाई का विकल्प चुन सकते हैं.
  • देश भर में कार्यरत 37 लाख आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, आंगनवाड़ी सहायक और उनके परिवारों को फ्री स्वास्थ्य देखभाल लाभ प्रदान किया गया है.
  • देश के 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति परिवार 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर का लाभ दिया गया है.
  • देश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 7.37 करोड़ मरीजों को कवर किया गया है. इनमें 49% महिलाएं भी शामिल हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow