पलामू से उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान हुई मौत के लिए पलामू सांसद बीडी राम ने हेमंत सरकार को बताया जिम्मेदार, रखी ये मांग

Aug 31, 2024 - 11:15
 0
पलामू से उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान हुई मौत के लिए पलामू सांसद बीडी राम ने हेमंत सरकार को बताया जिम्मेदार, रखी ये मांग

पलामू से बीजेपी सासंद विष्णु दयाल राम ने आगे कहा कि बहाली प्रक्रिया के दौरान लापरवाही बरती जा रही है. भीषण गर्मी के बीच ये बहाली हो रही है तो मौत होगी ही.

 पलामू में उत्पाद सिपाही की बहाली दौरान तीन अभ्यर्थियों की मौत पर सांसद बीडी राम ने हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने इस मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि जिले में सिपाही भर्ती में शामिल लोगों की मौत हो रही है. इसके लिए वर्तमान सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दी जाए.

सासंद विष्णु दयाल राम ने सरकार से क्या मांग की

पलामू से बीजेपी सासंद विष्णु दयाल राम ने आगे कहा कि बहाली प्रक्रिया के दौरान लापरवाही बरती जा रही है. भीषण गर्मी के बीच ये बहाली हो रही है तो मौत होगी ही. सरकार या तो बहाली तत्काल के लिए बंद करें या फिर इसकी प्रक्रिया में बदलाव लाएं. सांसद ने उत्पाद सिपाही बहाली की प्रक्रिया और सरकार की मंशा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार गलत वक्त पर भारी कुव्यवस्था के साथ बहाली ले रही है. बीजेपी के इस नेता ने सवाव पूछा है कि आखिर नियुक्ति को लेकर इतनी हड़बड़ी क्यों है.

बीडी राम ने सरकार से कितना मुआवजा देने की मांग की

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने सरकार से मांग की है कि वे मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दें. सरकार को तत्काल बहाली की प्रक्रिया रोककर इसकी समीक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बहाली की प्रक्रिया सुबह या शाम में भी ली जा सकती है. चियांकि हवाई अड्डा बहाली के लिए सही जगह नहीं है. लापरवाही की वजह से युवाओं की जान जा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow