झारखंड के 67000 बिजली उपभोक्तों के लिए खुशखबरी, दोबारा कनेक्शन लेने पर बकाया बिल माफ

Sep 4, 2024 - 11:36
 0
झारखंड के 67000 बिजली उपभोक्तों के लिए खुशखबरी, दोबारा कनेक्शन लेने पर बकाया बिल माफ

 झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. जिन लोगों के कनेक्शन कट गए हैं, फिर से कनेक्शन लेने पर उनके पुराने बिल माफ हो जाएंगे.

पूर्वी सिंहभूम जिले के 67 हजार बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को फिर से जल्द जोड़ा जायेगा. हालांकि इसके लिए उपभोक्ताओं को आरसी-डीसी की कागजी औपचारिकता पूरी करनी होगी. इसके लिए बिजली विभाग ने जमशेदपुर, मानगो व घाटशिला विद्युत प्रमंडल में लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है.

डीसी, डीडीसी ने जागरूकता रथ को किया रवाना

इसको लेकर मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक, मानगो विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, घाटशिला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राज किशोर समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया.

11-11 हजार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए

गौरतलब हो कि बिजली बिल बकाया रखने पर  झारखंडमें बिजली विभाग ने नियमानुसार घाटशिला विद्युत प्रमंडल में 45 हजार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया था. वहीं जमशेदपुर और मानगो विद्युत प्रमंडल में 11-11 हजार बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए थे.

तीन कैंपों में 65 आवेदन जमा, 61 निष्पादित

जमशेदपुर. मंगलवार को जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत जुगसलाई, करनडीह व छोटागोविंदपुर स्थिति बिजली कार्यालयों में लगे अलग-अलग कुल तीन बिजली कैंपों में बिजली बिल त्रुटि समेत अन्य समस्याओं के कुल 65 आवेदन जमा हुए. इसमें 61 आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. 4 लंबित आवेदनों को समस्या के निदान के लिए मुख्यालय भेजा गया.

आज मानगो में 3 जगह लगेंगे कैंप

जुगसलाई, करनडीह व छोटागोविंदपुर कार्यालय में दूसरे दिन बुधवार को भी बिजली कैंप लगाया जायेगा. बुधवार को मानगो के शंकोसाई रोड नंबर एक स्थित बिजली कार्यालय और डिमना बस्ती स्थिति बिजली कार्यालय और दलदली पंचायत में सुबह 11 बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक बिजली कैंप लगाया जायेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow