अजित पवार और उनके नेता महाराष्ट्र में शरद पवार से लगातार दूसरे दिन मुलाकात
अजित पवार और उनके नेता महाराष्ट्र में शरद पवार से लगातार दूसरे दिन मुलाकात
उप-मुख्यमंत्री अजित पवार और उनके गठबंधन के एनसीपी विधायक सोमवार को महाराष्ट्र के पार्टी प्रमुख शरद पवार से दूसरे दिन लगातार मिलने के लिए जा पहुंचे हैं , रविवार को ही शरद पवार से मिलने के बाद अजित गठबंधन के नेता प्रफुल्ल पटेल ने या बात का खुलासा किया था, और कहा था "हमने शरद पवार से आशीर्वाद मांगा है और उनसे एनसीपी के एकीकृत कामकाज के लिए विनम्रता से अनुरोध किया है।"
आज के मुलाकात में संजय राउत ने कहा की शरद पवार को उनसे नहीं मिलना चाहिए , हम होते तो धोखेबाज के लिए पार्टी का दरवाज़ा बंद रखते।
What's Your Reaction?