स्कूल रुआर- 2023 (Back to School Campaign) को लेकर आयोजित हुई जिला स्तरीय कार्यशाला

स्कूल रुआर- 2023 (Back to School Campaign) को लेकर आयोजित हुई जिला स्तरीय कार्यशाला

Jun 21, 2023 - 23:46
 0
स्कूल रुआर- 2023 (Back to School Campaign) को लेकर आयोजित हुई जिला स्तरीय कार्यशाला

अंध्रा एसोसिएशन सभागार, कदमा में शिक्षा विभाग ने "स्कूल रुआर- 2023 (Back to School Campaign)" को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन 16 जून 2023 से 15 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य 6 से 18 वर्ष आयु वाले सभी बच्चों को नामांकित करना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीईईओ, बीआरपी, सीआरपी, पीआरआई और अन्य अधिकारियों के प्रतिनिधि इस कार्यशाला में शामिल हुए हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों का 100% नामांकन, अप्रवासी बच्चों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का नामांकन, पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का उच्चतर कक्षाओं में 100% नामांकन और उपस्थिति की पुष्टि, प्राथमिक स्तर (कक्षा V) से उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा VI) और उच्च प्राथमिक स्तर से माध्यमिक स्तर में नामांकन और ठहराव, सभी बच्चों की उपस्थिति को ई-विद्यावाहिनी में दर्ज कराना और नव-नामांकित बच्चों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित करना है। इसके लिए घर-घर में सर्वे करके अनामांकित और छूटे हुए बच्चों की जानकारी एकत्र की जाएगी।

अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा ने बताया कि इस अभियान की प्रगति की समीक्षा जिला स्तर पर की जाएगी और दैनिक प्रगति का अनुश्रवण किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभागीय कर्मियों से कहा कि घर-घर में सर्वे करके अभिभावकों को छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं की जानकारी दें। प्राचार्यों से कहा गया है कि उन्हें सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि बच्चों के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास की दिशा में भी कदम उठाने चाहिए। इसके लिए उन्हें योगाभ्यास, खेलकूद और अन्य गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए। विद्यालयों में अपने क्षेत्र के सभी बच्चों के 100% नामांकन होने पर उनके शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यशाला में बताया गया है कि बच्चों को विद्यालय में वापस लाना और नियमित उपस्थिति बनाए रखना अभी एक चुनौती है। इस जिम्मेदारी को सही ढंग से निभाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जन-प्रतिनिधि, शिक्षा से जुड़े कर्मी और अधिकारी सहभागिता करेंगे। इस प्रयास से प्रवासी बच्चों, विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों और विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के माता-पिता तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा और सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी बच्चा विद्यालय से बाहर नहीं रहता है और 6 से 18 वर्ष आयु समूह के सभी बच्चे विद्यालय में नामांकित हों और अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करें।

इस अभियान की सफलता के लिए प्रखंड स्तरीय कार्यशाला 21 जून को सभी बीडीओ के अध्यक्षता में आयोजित होगी। इसके साथ ही, विद्यालय स्तर पर 22 जून को जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षता में सभी सदस्य, अभिभावक, माता समिति, एनजीओ, बीआरपी, सीआरपी आदि के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow