लोहरदगा में "स्कूल रुआर-2023" Back to School Campaign कार्यक्रम का आयोजन

लोहरदगा में "स्कूल रुआर-2023" Back to School Campaign कार्यक्रम का आयोजन

Jun 20, 2023 - 03:04
 0
लोहरदगा में "स्कूल रुआर-2023" Back to School Campaign कार्यक्रम का आयोजन
लोहरदगा में "स्कूल रुआर-2023" Back to School Campaign कार्यक्रम का आयोजन

उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित

झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा की ओर से आज दिनांक 19.06.2023 को न्यू रोड खादगढ़ा स्थित मैरेज हॉल में "स्कूल रुआर-2023" (बैक टू स्कूल कैंपेन) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने की।

 कार्यक्रम का महत्व और उद्देश्य

"स्कूल रुआर-2023" कार्यक्रम सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो छात्रों को विद्यालय से जोड़ने का सार्थक प्रयास है। उपायुक्त ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी विद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी बल दिया। यह कार्यक्रम छात्रों की नामांकन और उपस्थिति की पुष्टि करने का एक सशक्त माध्यम है।

स्कूल रुआर-2023" कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी

झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा द्वारा "स्कूल रुआर-2023" कार्यक्रम के तहत 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय में वापस लाने और नियमित अध्यापन कार्य का संचालन किया जाएगा। इसके लिए विद्यालय स्तर पर 16 जून से 15 जुलाई 2023 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य है कि 6 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालयी शिक्षा पूर्ण कराई जाए।

 उपस्थित अधिकारियों और प्रतिभागियों की मौजूदगी

इस कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एपीओ, विश्वदीपक, सरिता एक्का, एसीपी श्याम चौधरी, सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर, बीआरपी, सीआरपी, मध्य और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक, और अन्य प्रतिनिधि और प्रतिभागी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow