कृषि मंत्री शिवराज का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- मूलवासियों को चल रहा है अल्पसंख्यक बनाने का खेल,

Jul 18, 2024 - 21:58
 0
कृषि मंत्री शिवराज का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- मूलवासियों को चल रहा है अल्पसंख्यक बनाने का खेल,

रांची : भाजपा के विधानसभा प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की विजय के बाद झारखंड के विधानसभा चुनाव में महाविजय का संकल्प लेना है. महाविजय इसलिए जरूरी है, क्योंकि हमें झारखंड को बचाना है. हेमंत सरकार के संरक्षण में विदेशी घुसपैठ कर रहे है. अगर यह सरकार दोबारा आ गयी, तो यहां के मूलनिवासी अल्पसंख्यक हो जायेंगे. वहीं झामुमो ने इस मुद्दे पर पटलवार करते हुए कहा कि झारखंड में बांग्लादेश से जितने भी घुसपैठ हुए हैं, उसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं.

बोले शिवराज- भाजपा की सरकार बना कर संस्कृति बचाना है

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम वोटों के लालच में झारखंड की अस्मिता के साथ खिलवाड़ नहीं होने दे सकते हैं. खतरा सामने खड़ा है. इसलिए हमें भाजपा की सरकार बना कर झारखंड की संस्कृति, परंपरा व जीवन मूल्यों को बचाना है. वे बुधवार को हरमू रोड स्थित कॉर्निवाल बैंक्वेट हॉल में भाजपा के हटिया विधानसभा स्तरीय ‘कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा’ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में योजनाबद्ध तरीके से मूलवासियों को अल्पसंख्यक बनाये जाने का खेल चल रहा है. कहा कि हमने सुना है कि कुंभकरण छह महीने सोता था और छह महीने जागता था. जब जागता था, तो सिर्फ खाते ही रहता था. गठबंधन सरकार में झामुमो व कांग्रेस दो कुंभकरण है, जो केवल रोटी नहीं खाते. ये बालू, खनिज और पहाड़ भी खाते हैं. ये केंद्र का भेजा पैसा व गरीबों के मकान भी खा जाते हैं. इन्होंने झारखंड को तबाह और बर्बाद कर दिया है.

हमें झारखंड के लिए कानून बनाना पड़ेगा : हिमंता

असम के मुख्यमंत्री सह विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि दो धर्मों के लोगों के बीच शादी होती है, तो वह विशेष विवाह अधिनियम के तहत होती है. आज झारखंड में घुसपैठिये आकर आदिवासी बेटियों से शादी कर रहे हैं. एक मुसलमान को चार शादी करने की अनुमति है, लेकिन एक मुसलमान और हिंदू की शादी के बाद आप अपने निजी कानून के हिसाब से नहीं चल पायेंगे. आपको दोनों धर्म के हिसाब से चलना पड़ेगा. इस विषय को नजर में रखते हुए हमें झारखंड के लिए कानून बनाना पड़ेगा. हमें झारखंड की माताओं-बेटियों का अधिकार सुरक्षित रखना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि श्री हिमंता भी इस समय रांची में ही हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow