बंगाल बंद के दौरान भाटापाड़ में फायरिंग-बमबाजी, कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

Aug 28, 2024 - 11:31
 0
बंगाल बंद के दौरान भाटापाड़ में फायरिंग-बमबाजी, कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

बंगाल बंद के दौरान उत्तर 24 परगना के भाटापाड़ में जमकर फायरिंग-बमबाजी हुई है. बंद के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.

कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृत डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस और पानी की बौछार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 घंटे के बंगाल बंद को व्यापक जनसमर्थन मिला है. भाटपाड़ा में गोलीबारी और बमबाजी की खबर है. इस बीच, हाईकोर्ट में बंद के खिलाफ याचिका दाखिल हुई है, जिस पर सुनवाई होगी.

भाटपाड़ा में चली गोलियां, जमकर हुई बमबाजी

बंद के दौरान पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में कई राउंड गोली चली. जमकर बमबाजी हुई. उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में व्यापक तनाव है. गोलीबारी और बमबाजी में भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता घायल हो गया है. वह एक गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठा था. भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने गोलीबारी और बमबाजी की है.

हावड़ा और सियालदह रूट में ट्रेन सेवा बाधित

बंगाल बंद की वजह से हावड़ा और सियालदह में सभी रूटों की ट्रेन सेवा बाधित हुई है. लंबी दूरी की ट्रेनें जगह-जगह खड़ीं हैं. राजधानी कोलकाता सहित अन्य जिलों में बस सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. आम दिनों की तुलना में सड़कों पर लोगों की संख्या काफी कम है. कई जगह बंद समर्थकों ने बस में तोड़फोड़ की है.

बड़ाबाजार में बंद का व्यापक असर

कोलकाता की हृदयस्थली कहे जाने वाले बड़ाबाजार में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. धर्मतल्ला और श्यामबाजार मेट्रो गेट पर बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मेट्रो सेवा को भी बाधित करने की कोशिश हुई. फूलबागान में बंद समर्थकों ने दुकानें नहीं खुलने दी.

सड़कों पर टायर जलाकर आवागमन को किया बाधित

कल्याणी, कृष्णानगर, शांतिपुर, बारासात, सोनारपुर, कोन्नगर, आसनसोल, कालियागंज में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई. कई जगहों पर बंद समर्थकों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर रास्ते से आवागमन बाधित कर दिया. बैरकपुर में कई जूट मिलों सहित विभिन्न कारखानों में काम बाधित हो गया है.

भाजपा के बंगाल बंद के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई

इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 घंटे के पश्चिम बंगाल बंद के आह्वान के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका पर थोड़ी देर में सुनवाई शुरू हो जाएगी. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow