झारखंड में मतदाता सूची के पुनरीक्षण जनवरी से अब तक बढ़ गये 3.92 लाख मतदाता

Aug 28, 2024 - 11:36
 0
झारखंड में मतदाता सूची के पुनरीक्षण जनवरी से अब तक बढ़ गये 3.92 लाख मतदाता

झारखंड में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पुनरीक्षण के बाद राज्य में मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 2,57,78,149 हो गयी है. यह इसी वर्ष 22 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची से 3,91,997 (1.54 प्रतिशत) अधिक है.

प्रमुख संवाददाता, (रांची). झारखंड में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पुनरीक्षण के बाद राज्य में मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 2,57,78,149 हो गयी है. यह इसी वर्ष 22 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची से 3,91,997 (1.54 प्रतिशत) अधिक है. हालांकि, 25 जुलाई को प्रकाशित प्रारूप से अंतिम प्रकाशन के दौरान मतदाताओं की संख्या में 0.49 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है. प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा व उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार भी उपस्थित थे. श्री कुमार ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 41 नये मतदाता केंद्रों का सृजन किया गया है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के कुल मतदाताओं की संख्या 1974732 है. उक्त आयु वर्ग में कुल 127243 मतदाताओं का निबंधन किया गया. जो प्रारूप प्रकाशन की तुलना में 13.43 प्रतिशत है.

अक्तूबर में हो सकती है विधानसभा चुनाव की घोषणा

अक्तूबर के पहले सप्ताह में झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा संभावित बतायी जा रही है. हालांकि, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार किया. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग महाराष्ट्र व झारखंड में एक साथ चुनाव करा सकता है. महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. ऐसे में अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही चुनाव आयोग एक साथ दोनों राज्यों में चुनाव की घोषणा कर सकता है.

मतदाता सूची का ब्योरा

राज्य की जनसंख्या——4,00,06,288मतदाताओं की संख्या——2,57,78,149पुरुष मतदाताओं की संख्या——13065449महिला मतदाताओं की संख्या——12712266थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या——434

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow