चुनाव आयोग ने मतदाता सत्यापन के लिए राजनीतिक दलों के साथ विशेष बैठक आयोजित की

चुनाव आयोग ने मतदाता सत्यापन के लिए राजनीतिक दलों के साथ विशेष बैठक आयोजित की

Jun 16, 2023 - 03:29
 0
चुनाव आयोग ने मतदाता सत्यापन के लिए राजनीतिक दलों के साथ विशेष बैठक आयोजित की
चुनाव आयोग ने मतदाता सत्यापन के लिए राजनीतिक दलों के साथ विशेष बैठक आयोजित की

अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में आज सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया गया। जिसमें मतदाता विशेष पुनरीक्षण 2024 से संबंधित जानकारी दी गयी। बैठक में बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निदेश पर 01 जून से 20 जुलाई 2023 तक सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। 21 जुलाई से 21 अगस्त तक घर-घर जाकर मतदाताओं का वेरिफिकेशन किया जाना है। इसी प्रकार 22 अगस्त से 29 सितंबर तक कई कार्य किये जाने हैं। 30 सितंबर से फॉर्म 1-8 की तैयारी की जाएगी। 17 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 17 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक दावा प्राप्त किया जाएगा। इसी दौरान दो शनिवार और दो रविवार विशेष मतदाता कैम्प का आयोजन किया जाएगा। 26 दिसंबर को दावा/आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 05 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपरोक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की गई। आज की बैठक में बीजेपी के अनिल उराँव, झामुमो के बालमुकुंद लोहरा, आजसू पार्टी के विलियम कुजूर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दिलीप कुमार वर्मा, झारखंड पार्टी के पवन तिग्गा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow