डीसी पाकुड़ उपायुक्त श्री वरुण रंजन के द्वारा Back to school 2023 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

डीसी ने स्कूल रुआर 2023 कार्यक्रम अंतर्गत तीन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना सोमवार को उपायुक्त श्री वरुण रंजन के द्वारा समाहरणालय परिसर से स्कूल रुआर Back to school 2023 कार्यक्रम अंतर्गत 03 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Jul 12, 2023 - 02:54
Aug 31, 2023 - 05:01
 0
डीसी पाकुड़ उपायुक्त श्री वरुण रंजन के द्वारा Back to school 2023 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Back to school 2023 awareness chariot flagged off by DC Pakur Deputy Commissioner Mr. Varun Ranjan

पाकुड़ - जिला के उपायुक्त  श्री वरुण रंजन द्वारा सोमवार को समाहरणालय परिसर से स्कूल रुआर 2023 Back to School कार्यक्रम के अंतर्गत तीन जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन जागरूकता रथों के माध्यम से जनता टोलों, गांवों के विद्यालय में  जाकर सरकार के संदेशो की प्रसारित किया जाएगा। इन विद्यालयों  में नामांकन हेतु अगले सत्र 2022-23 के कक्षावार उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की अगली कक्षा में नामांकन का कार्य 12 जुलाई 2023 तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही, जिन सरकारी विद्यालय  में ड्रॉपआउट हुए विद्यार्थी है और जो स्कूल नहीं जा रहे है वैसे  सभी वैसे बच्चों का नामांकन दिनांक 15 जुलाई 2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना चाहिए या सरकार का विचार है । उपयुक्त  श्री वरुण रंजन ने कहा है कि शिक्षा से ही व्यक्ति और समाज का जनमानस का विकाश हो सकता है। उपरोक्त निर्देशों का पालन करके ड्रॉपआउट  बच्चों का विद्यालय में नामांकन करें।  इस अवसर पर शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी द्विवेदी, शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल राज, एडीपीओ जितेंद्र जमादेव समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow