कानपुर की सविता मौर्या निकली ज्योति मौर्या

Jul 11, 2023 - 03:28
 0
कानपुर की सविता मौर्या  निकली ज्योति मौर्या
कानपुर की सविता मौर्या निकली ज्योति मौर्या

SDM ज्योति मौर्या का मामला पूरे देश में चर्चित क्या हुआ, उसी तरह के कई केस सामने आने लगे हैं. अब कानपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने पति को नौकरी मिलने के बाद छोड़ दिया ,यहां तक कहा कि तुम काले और नाटे हो SDM ज्योति मौर्या का केस देखने के बाद कानपुर देहात के अर्जुन को भी बल मिला और वह मीडिया के सामने आ गया. उसने अपनी आपबीती बताई. अर्जुन का आरोप है कि अब पत्नी उसको धमकी भी दे रही है की वो उसको मरवा देगी। दरअसल मामला या है की बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्या और रविंद्र पुरम गांव के रहने वाले आर्जुन के बीच शादी हुई थी। शादी के बाद सविता ने अपने पढाई के प्रति रुचि दिखाई तो  आर्जुन ने उसे पढ़ाने का निर्णय लिया। वह कठिनाइयों के बावजूद कर्ज लेकर उसे कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन दिलवा दिया। हालांकि, बाद में सविता को दिल्ली में नौकरी मिली और वह वहां रहने लगी।

पीड़ित आर्जुन का दावा है कि कुछ समय बाद से ही सविता का व्यवहार बदल गया और उसने उसे अलग रखने की कोशिश करने लगी। सविता ने उसे आरोप लगाकर कहा कि उसका तुम्हारे साथ कोई सम्बन्ध नहीं है और तुम काले-नाटे हो। इसके बाद से दोनों के बीच मतभेद पैदा हुआ और सविता ने अपनी पति को छोड़कर चली गई। अर्जुन अब न्याय की गुहार लगा रहा है।

परिवार ने बताया कि वह मजबूरी में कर्ज चुकाने के लिए मजदूरी कर रहा है. उसके परिजन चाहते हैं कि एक बार फिर से उसका परिवार हरा-भरा हो जाए और बहू वापस आकर उसके साथ रहने लग जाए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow