नूंह और गुरुग्राम में हिंसा : पांच की मौत" लगा कर्फ्यू
कल हरियाणा में हिंसा के बाद नूंह जिले और गुरुग्राम में हुई झड़पों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जिसके परिणामस्वरूप नूंह में कर्फ्यू लगाना पड़ा तथा इलाका में तनाव बढ़ गया है और अधिकारियों ने शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है। हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगो के खिलाफ सरकार कार्रवाई का वादा किया गया है।
हरियाणा राज्य के नूंह जनपद में भड़की हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या अबतक पांच हो गई है। मंगलवार को पुलिस ने इसकी पुष्टि की। आपको बता दें कि नूंह जनपद के साथ साथ गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में भी तनाव बढ़ गया है। इसी बीच गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक मस्जिद पर भी हमला हुआ , जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
अधिकारियों ने मंगलवार को नूंह में कर्फ्यू लगा दिया, जहाँ दो होम गार्डों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो चुके हैं ,पुलिस ने कहा कि गुरुग्राम में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई भीड़ द्वारा की गई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान बिहार के मूल निवासी साद के रूप में की गई है। दूसरे तरफ नूंह में सोमवार को हिंसा में घायल दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। पीड़ितों में होम गार्ड नीरज और गुरसेवक तथा भादस गांव निवासी शक्ति शामिल हैं। चौथे पीड़ित की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है।
What's Your Reaction?