जोरी ब्रूड लाह फार्म की खेती के उत्पादन को बढ़ावा - झारखण्ड सरकार
झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी (जेएसएलपीएस) लाहा खेतों को पुनर्जीवित करने और ब्रूड फार्म उत्पादन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है लाह की खेती के माध्यम से महिला किसानों को सशक्त बनाना सरकार का प्रमुख एजेंडा है। 2023-24 में 100% लाहा उत्पादन प्राप्त करने के लिए जेएसएलपीएस के महत्वाकांक्षी लक्ष्य है सरकार ने जिला-स्तरीय निगरानी समिति का गठन हुआ है जहाँ पर तीन महीना पे इसका मोनेटरिंग होगा ।
उपायुक्त अबू इमरान की अध्यक्षता में मुख्यालय में आयोजित बैठक में जेएसएलपीएस ब्रूड लाहा फार्म को मार्गदर्शन एवं पुनः प्रारंभ करने के लिए जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी)- JSLPS (Jharkhand State Livelihood Promotion Society) जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया हुआ जहाँ ब्रूड फार्म उत्पादन को बढ़ावा देने और लाहा की खेती में अधिक किसानों को शामिल करने पर जोर दिया गया। हर तीन माह में लाहा की खेती की प्रगति की समीक्षा करने का निर्णय लिया , महिला किसानों की क्षमता और कौशल के विकास पर भी जोर दिया गया। साथ ही साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 के शत-प्रतिशत लाहा उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के हेतु अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का भी निर्देश दिया गया. जेएसएलपीएस को ब्रूड लाहा फार्म में अपने काम के लिए वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने का काम सौंपा गया था। बैठक में उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सहायक विकास पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के डीपीएम अनिल डुगडुग समेत विभिन्न पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?