अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान

वैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान • 100 100 सीएफटी बालू लोड दो ट्रैक्टर को किया गया जप्त • अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त लोगो पर होगी कार्रवाई

Jan 18, 2024 - 01:01
 0
अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान
अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान

उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देश पर अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध खनन विभाग चतरा सख्त। जिले में लगातार चलाया जा रहा हैं छापेमारी अभियान। खान निरीक्षक राजेश हंसदा ने बताया कि जिले भर में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध जिला स्तरीय टास्क फोर्स] अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स व अंचल स्तरीय टीम द्वारा छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। किसी भी सूरत में अवैध खनन में संलिप्त लोगों को बख्सा नहीं जाएगा। आज सदर थानांतर्गत चतरा क्षेत्र अंतर्गत  जोरी मुख्य मार्ग संघरी घाटी पुल के पास दो बालू लोड  ट्रैक्टर वाहोनो को पुलिस केन्द्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। दोनो ट्रेक्टर में  100 100 सीएफटी बालू लोड पाया गया। पकड़े गए दो ट्रैक्टर में से एक ट्रैक्टर का निबंधन और डाला नंबर अंकित नहीं है। वाहन चालक अरुण कुमार भुईयां एवं दिलीप भुईयां दोनो चालको को सादर थाना चतरा को सुपूर्द कर दिया गया।और दोनो खनिज लोड वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow