कोलकाता में प्रदर्शन का दौर : आरजी कर अस्पताल के विरोध के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली आज उतरेंगे सड़क पर

Aug 21, 2024 - 11:34
 0
कोलकाता में प्रदर्शन का दौर : आरजी कर अस्पताल  के विरोध के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली आज उतरेंगे सड़क पर

 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली आज सड़क पर उतरेंगे. आरजी कर डक्टर मर्डर केस में न्याय की मांग करेंगे. 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में महिला डॉक्टर की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. भारतीय क्रिकेट के महानतम क्रिकेटरों में शुमार सौरभ गांगुली बुधवार को अपनी पत्नी डोना गांगुली के साथ कोलकाता में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

शाम 7:30 बजे बरिशा प्लेयर कॉर्नर से दीक्षा मंजरी तक जुलूस

सौरभ गांगुली और डोना गांगुली की अगुवाई में आज शाम 7:30 बजे एक रैली निकाली जाएगी. सौरभ गांगुली के कोलकाता स्थित आवास के निकट बरिशा प्लेयर कॉर्नर से निकलने वाली रैली दीक्षा मंजरी में खत्म होगी. कोलकाता में इसके अलावा भी आज कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

भाजपा को मौलाली से वाई चैनल तक रैली निकालने की अनुमति

भाजपा को आरजी कर कांड के खिलाफ रैली निकालने की अनुमति देने से कोलकाता पुलिस ने मना कर दिया था, लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट ने मौलाली से वाई चैनल तक रैली निकालने की अनुमति दे दी है. पूर्व सांसद स्वपन दासगुप्ता ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रैली निकालने की अनुमति मांगी थी. जस्टिस राजर्षि भारद्वाज ने उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रैली निकालने की अनुमति दे दी.

ममता बनर्जी ने मौलाली से वाई चैनल तक निकाली थी रैली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इसी रूट पर रैली निकाली थी. हाईकोर्ट ने भाजपा नेता के आवेदन को स्वीकार करते हुए मौलाली से वाई चैनल तक रैली निकालने की अनुमति दे दी. न्यायाधीश ने कहा कि वाइ चैनल में 500 चेयर की व्यवस्था रखनी होगी. मंच का आकार 600 वर्ग फुट का होना चाहिए और कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे से शाम 7 बजे के अंदर होना चाहिए.

रैली से पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा को दिया ये निर्देश

हाईकोर्ट ने कहा कि यह रैली शांतिपूर्वक होनी चाहिए और यहां से किसी प्रकार का विवादित या भड़काऊ बयान नहीं दिया जा सकता. हाइकोर्ट के फैसले के बाद भाजपा ने रैली आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को होनेवाली इस रैली में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे.

कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में सौरभ गांगुली कहां से निकालेंगे रैली?

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में एक सौरभ गांगुली कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में दक्षिण कोलकाता में रैली निकालेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी डोना गांगीली भी रहेंगी.

सड़क पर क्यों उतर रहे क्रिकेटर सौरभ गांगुली?

सौरभ गांगुली आरजी कर मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्ष डॉक्टर, जिसकी सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई, को न्याय दिलाने की मांग पर सड़क पर उतर रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow