रामदास सोरेन झारखंड के मंत्री के रूप में बने, राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Aug 30, 2024 - 11:22
 0
रामदास सोरेन झारखंड के मंत्री के रूप में बने, राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ  दिलाई.

 रामदास सोरेन ने झारखंड के मंत्री के रूप में शपथ ले ली है. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

 झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने झारखंड के मंत्री के रूप में शुक्रवार को शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गपोनीयता की शपथ दिलायी. रामदास सोरेन को चंपाई सोरेन की जगह झारखंड सरकार का मंत्री नियुक्त किया गया है.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए झामुमो के सहयोगी दलों के नेता

राजभवन में आयोजित समारोह में झारखंड सरकार के मंत्रियों के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी दलों कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी शामिल हुए. झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने रामदास सोरेन को मंत्री नियुक्त किये जाने का पत्र पढ़ा. इसके बाद राज्यपाल ने रामदास सोरेन को हेमंत सोरेन की कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

चंपाई सोरेन की जगह मंत्री बनाए गए हैं रामदास सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन कैबिनेट में जल संसाधन विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री चंपाई सोरेन ने 29 अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल ने रात में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. झारखंड सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना रात में ही जारी कर दी गई. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन 29 अगस्त 2024 के प्रभाव से राज्य के मंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow