स्तनपान सप्ताह माँ द्वारा शिशु के लिए अमृत
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन 01 से 07 अगस्त 2023 के बीच किया जा रहा है, जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों ने प्रभात रैली और सामुदायिक गतिविधियाँ आयोजित की हैं। महिलाओं को स्तनपान के महत्वपूर्ण लाभों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के दिशा निर्देश में 01 अगस्त से 07 अगस्त 2023 तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र से प्रभात रैली निकाली गई। रैली में सेविका व सहायिका व लाभुकों ने विश्व स्तनपान से संबंधित स्लोगन व नारे लिखे हुए तख्ती के साथ लोगों को जागरूक किया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में कई प्रकार के सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। सप्ताह के दौरान, महिलाओं को स्तनपान के लाभों के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जिसमें बच्चों के सम्पूर्ण विकास और उनकी बीमारी से बचने की संभावना शामिल है। उन्हें बताया गया कि मां का दूध नवजात शिशु के लिए अमृत के समान होता है। जन्म से लेकर छः माह तक के नवजात शिशु को मां का दूध हीं पिलाया जाए तो उससे शिशु की बीमार होने की संभावना कम हो जाती है। स्तनपान शिशु को केवल गंभीर बीमारियों से हीं नहीं बचाता बल्कि शिशु के संपूर्ण विकास में सहायक होता है। स्तनपान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रसूता महिलाओं में जागरूकता फैलाना है। जिससे माताएं अपने बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
What's Your Reaction?