स्वीप कार्यक्रम के तहत बुजूर्ग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पेंशनर कार्यालय में किया कार्यक्रम का आयोजन....
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा आम चुनाव, 2024 के तहत बुजूर्ग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 15.05.2024 पेंशनर कार्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पेंशनर समाज के सदस्यों को जानकारी दी गयी कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि चुनाव में जिले के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और 01 जून 2024 को अपने साथ दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक करें।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती व स्वीप नोडल सह जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए 01 जून को शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया। साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके। इस दौरान स्वीप कोषांग के सभी अधिकारियों एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?