जनकल्याकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य आदिम जनजाति पंदनियां पंचायत विशेष शिविर का आयोजन

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आदिम जनजाति पंदनियां पंचायत में सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विशेष शिविर का किया गया आयोजन

Nov 13, 2023 - 17:38
 0
जनकल्याकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य आदिम जनजाति पंदनियां पंचायत विशेष शिविर का आयोजन
जनकल्याकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य आदिम जनजाति पंदनियां पंचायत विशेष शिविर का आयोजन
  1. सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को किया गया लाभान्वित
  2. जेएसएलपीएस की दीदियों के विभिन्न समूहों को बैंक लिंकेज एवं फूलो झानों आर्शीवाद योजना से लाभान्वित किया गया
  3.  परिसम्पतियों के वितरण के साथ उपायुक्त ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को कराया अवगत


उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर के निर्देशानुसार मारगोमुण्डा प्रखण्ड के पंदनियाँ पंचायत में आदिम जनजाति (पीभीटीजी) समुदाय हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया, ताकि शत प्रतिशत ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष शिविर के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करना। वहीं जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनमानस से सीधा संवाद करते हुए कैसे उनके पंचायत को बेहतर और समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य किया जा सके। 

राज्य सरकार के निर्देशानुसार आदिम जनजाति समुदाय के लोगों की सुविधा को देखते हुए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित किया जा सके और उनकी समस्याओं का कैम्प के माध्यम से निराकरण किया जाय। आयुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना के अलावा सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं अबुआ बीर दिसोम अभियान के तहत वन अधिकारी पट्टा वितरण की जानकारियों से सभी को अवगत कराया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा जेएसएलपीएस के 04 स्वयं सहायता समूह के दीदियों को बैंक क्रेडिट प्रदान किया गया। वहीं फूलो झानों आर्शीवाद अभियान के तहत 05 लाभुकों को 50 हजार रूपये का चेक प्रदान करने के अलावा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना से 04 लाभान्वित किया गया। साथ ही सावित्री फूले योजना से लक्ष्मी लाडली योजना से बच्चियों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा सर्वजन पेंशन योजना से 42 लाभुकों को लाभान्वित किया गया एवं 40 लाभुकों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप योजना से 04, जॉब कार्ड 20 एवं मेड़ बंदी 03 लाभुक के अलावा कृषि विभाग से 07 लाभुकों के बीच 35000 रूपये एवं बीज वितरण किया गया। इसके अलावे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 08 लाभुकों को लाभान्वित किया गया एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से 13 प्रमाण पत्र का वितरण विशेष शिविर के माध्यम से किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow