गढ़वा - राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन, उपायुक्त
15 नवंबर 2023, झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन, उपायुक्त ने बैठक एवं स्थल निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश।
आगामी 15 नवंबर 2023 को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बैठक कर कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में गोविंद हाई स्कूल टाउन हॉल के मैदान में कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त ने सभी विभागों को एकजुट होकर कार्यक्रम की तैयारी में अपना योगदान देने का निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर टेंट की व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल, विद्युत, साउंड सिस्टम, बैनर पोस्टर, बैठने की व्यवस्था, मीडिया गैलरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत गान, परिस्थितियों का वितरण, शिलान्यास/उद्घाटन समेत अन्य को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ हीं बैठक में एक-एक कर सभी विभागों को उनके दायित्व एवं उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले स्टॉल संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए उपायुक्त ने प्रभावी ढंग से स्टॉल लगाने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, खेलकूद विभाग, श्रम विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, बैंक, जेएसएलपीएस, सामाजिक सुरक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, आपदा प्रबंधन, परिवहन विभाग, एनआरईपी, आरईईओ एवं अन्य विभागों को स्टॉल लगाकर आमजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ के संबंध में जागरूक करने को लेकर निर्देशित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत गान एवं मंच संचालन को लेकर भी उपायुक्त ने जेएसएलपीएस समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
What's Your Reaction?