अबुआ आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण श्री चम्पाई सोरेन
डुमरो मैदान, बाईपास रोड गढ़वा में आयोजित प्रमंडल स्तरीय "अबुआ आवास योजना" अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, श्री चम्पाई सोरेन हुए शामिल।
पलामू प्रमंडल स्तरीय समारोह में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गढ़वा, पलामू एवं लातेहार जिले के लाभुकों के बीच "अबुआ आवास योजना" अंतर्गत स्वीकृति पत्र का वितरण कर प्रथम क़िस्त की राशि हस्तांतरित करते हुए योजना का किया गया शुभारंभ।
◆ राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर गरीब जरूरतमंद परिवारों को दे रही 3 कमरों का पक्का मकान, वर्ष 2027 तक 20 लाख योग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने का रखा गया लक्ष्य, अन्य सरकारी योजनाओं का भी प्राथमिकता के आधार पर दिया जा रहा लाभ: माननीय मुख्यमंत्री।
"अबुआ आवास योजना" अंतर्गत पलामू प्रमंडल स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को लेकर आज डुमरो मैदान, बायपास रोड, गढ़वा में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार श्री चंपई सोरेन का आगमन हुआ। हेलीकॉप्टर के माध्यम से वह गढ़वा पहुंचे जहां जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके पश्चात वह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम स्थल में आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार समेत श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, माननीय विधायक गढ़वा विधानसभा क्षेत्र श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, माननीय विधायक मनिका विधानसभा क्षेत्र श्री राम चन्द्र सिंह, माननीय विधायक लातेहार विधानसभा क्षेत्र श्री बैधनाथ राम समेत अन्य सभी गणमान्य अतिथियों का मंच पर पारंपरिक ढंग से जेएसएलपीएस की दीदीयों द्वारा स्वागत किया गया, साथ ही संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। जिसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय मंत्री को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर गढवा विधायक श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा आभार जताया गया। मंच से उपायुक्त द्वारा स्वागत संबोधन देते हुए माननीय मुख्यमंत्री एवं सभी विशिष्ट अतिथियों एवं ग्रामीण जनता एवं लाभुकों का स्वागत करते हुए कहा गया कि "अबुआ आवास योजना" अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में सुदूरवर्ती क्षेत्र से लाभुक आए हैं, आज उन्हें अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र का लाभ स्वयं माननीय मुख्यमंत्री के हाथों दिया जाएगा, यह हम सभी के लिए एक विशेष क्षण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजना धरातल पर उतारने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा निरंतर की जा रही है, प्रशासन एक टीम वर्क के रूप में कार्य कर रही है, गढवा जिला के पंचायत भवनों को सुदृढ़ किया जा रहा है। जिले में 150 नए खेल मैदान भी बनाए गए हैं। जिसका सीधा लाभ हमारे 50% युवा वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को उनके गांव में जाकर लाभ देने के मकसद से राज्य की पहल पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया, उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को तीन कमरे का पक्का आवास उपलब्ध कराने हेतु अबुआ आवास कार्यक्रम चलाया गया, ग्रामीणों से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन प्राप्त करते हुए सारी प्रक्रिया को पूर्ण कर आज अबुआ आवास का लाभ देने के लिए हम तैयार है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 1,79,715 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सत्यापन के उपरांत आवेदन की संख्या 1,25,899 रही, ग्राम सभा के उपरांत योग्य लाभुक की प्रारंभिक प्राथमिकता सूची में 1,21,110 रही। वर्तमान में राज्य से प्राप्त लक्ष्य 10003 के विरुद्ध 10100 को जियो टैग कराया गया, जिसमें 7158 लाभुकों का निबंध कर दिया गया है। वर्तमान में राज्य में गढवा जिला दूसरा स्थान पर है। आज की तिथि में 3576 लागू को स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।
मंच से संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं लाभुक समेत सभी लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि हर झारखंड वासी को हक एवं अधिकार दिलाने का कार्य राज्य सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज भी राज्य में ऐसे कई लाभुक है जिनका अपना पक्का मकान नहीं है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2027 तक 20 लाख लाभुकों को अबुआ आवास योजना के तहत 3 कमरे का पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार रोटी कपड़ा और मकान गरीबों के लिए सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों के लिए भी सरकार कार्य कर रही है, पाईप लाइन का जाल बिछाकर हर खेत में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे किसानों को खेती करने में सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ 21 लाख उपभोक्ता को दिया जा रहा था जिसे देखते हुए अब 125 यूनिट फ्री बिजली 30 लाख उपभोक्ताओं को देने की प्रक्रिया की जा रही है। सर्वजन पेंशन योजना के तहत आज अधिक से अधिक लाभुकों को अच्छा आदित्य किया जा रहा है। धोती साड़ी एवं लूंगी योजना के तहत वर्ष में दो बार लाभुकों को उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी राज्य में निरंतर कार्य किया जा रहा है। आज विदेश में जाकर गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ने को लेकर भी राज्य सरकार द्वारा योजनाएं लाई गई है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से बेहद कम ब्याज दर पर ऋण लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा आम जनों की समस्याओं को सुनने एवं उसका निराकरण करने को लेकर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से हर पंचायत में जाकर उनकी समस्याओं को दूर करने का कार्य किया गया है। राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के हर जाति धर्म के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ रही है। कार्यक्रम में माननीय श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि अबुआ आवास योजना के तहत वैसे परिवारों को चिन्हित किया गया है जिनका पक्का मकान नहीं है आज का दिन काफी खुशी का दिन है प्रमंडल स्तरीय इस कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल के लाभुकों को एक साथ अबुआ आवास योजना के तहत प्रथम क़िस्त की राशि दी जा रही है पहले सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में लोगों को समस्या होती थी परंतु राज्य सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि अब आसानी से लाभुकों तक योजनाएं पहुंच रही है और स्वयं राज्य के माननीय मुख्यमंत्री आपके समक्ष आकर योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। अब बुनियादी समस्याओं को ग्राम सभा के माध्यम से चिन्हित कर उसे दूर किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा विकास की गाथा लिखी जा रही है, आवास पेंशन राशन सभी का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास कार्य किया जा रहा है।
मंच से संबोधित करते हुए माननीय विधायक गढ़वा विधानसभा क्षेत्र श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर गरीबों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु दृढ़ संकल्पित है। आपको किया गया वादा हर वादा राज्य सरकार पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रही है। झारखंड राज्य को भारत के मानचित्र पर विकसित राज्य बनाने का हमने संकल्प लिया है। योग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिया जा रहा है इस योजना के तहत तीन कमरे का पक्का मकान एवं रसोईघर शौचालय सभी का निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है। 20 लाख लाभुकों को वर्ष 2027 तक अबुआ आवास योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है जनता के हितों और अधिकारों की रक्षा करने हेतु राज्य सरकार संकल्पित है। कोई भी लाभुक सरकारी योजनाओं के लाभ से नहीं छूटे यही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दिन-रात राज्य के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लोगों की सेवा एवं उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। राज्य के विकास के लिए भी वह निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सर्वजन पेंशन सावित्रीबाई फुले किशोरी संवृद्धि योजना अबुआ आवास योजना समेत अन्य योजना का जिक्र करते हुए कहा कि उक्त महत्वाकांक्षी योजनाओं से आज राज्य के अधिकांश लोग लाभान्वित हो रहे है। गढ़वा जिले की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद गढ़वा जिला में जो भी विकास कार्य हो रहा है उसका श्रेय राज्य सरकार को जाता है उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में गढ़वा जिला में और भी विकास होना है। अबुआ आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण को लेकर उन्होंने कहा कि आज अधिकांश योग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। चयनित लाभुकों को भी जल्द आवास का लाभ दिया जाएगा। लाभुक अपनी बारी का इंतजार अवश्य करें, सभी योग्य लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को आज माननीय मुख्यमंत्री के हाथों अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है, वह तेजी से अपना आवास का निर्माण जरूर कराए। वहीं कार्यक्रम में लातेहार विधानसभा क्षेत्र एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायकों द्वारा भी राज सरकार द्वारा किए जा रहे हैं विकास कार्य एवं अबू आवास योजना की प्राथमिकताओं से संबंधित अभी भाषण दिया गया।
What's Your Reaction?