धनबाद में कहाँ दिए गए 3.34 करोड़ जाने
धनबाद में कहाँ दिए गए 3.34 करोड़ जाने
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में आज एक दिवसीय विधिक सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
वहीं गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर में अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्रीमती निताशा बारला उपस्थित रही।
अवर न्यायाधीश ने बताया कि आज जिले के सभी दस प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारीए न्यायिक पदाधिकारी की उपस्थिति में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क विधिक सहायता के बारे में लोगों को बताया गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविर के माध्यम से लोगों को दिया गया।
उन्होंने बताया कि विभिन्न ब्लॉकों में अवर न्यायाधीश सत्यभामाए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसएस तिर्कीए विशाल माझीए सुभाष बाडाए जेनिस मिंजए पूजा पांडेए सुरेश उरांवए अभिनव त्रिपाठीए एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदुए डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्टए सहायक एलएडीसीएस नीरज गोयलए सुमन पाठकए कन्हैया लाल ठाकुरए स्वाति कुमारीए शैलेन्द्र झाए सुमन पाठकए मुस्कान चोपड़ाए विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारीए विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारीए विभिन्न थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 36 हजार 970 लाभुकों के बीच ऑन स्पोट 3 करोड 34 लाख 74 हजार 730 रूपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
इसमें दिव्यांगो को व्हीलचेयरए लाभुकों को पीएम आवास योजनाए वृद्धा पेंशनए दिव्यांग पेंशनए श्रमिकों को ई. श्रम कार्डए मनरेगा जॉब कार्डए श्रम विभाग की तरफ से पैंट . शर्टए साड़ीए वृद्धा पेंशनए विधवा पेंशनए व्हीलचेयरए ट्राईसाईकिलए ब्लाइंड स्टिकए सावित्रीबाई फुले योजनाए इंदिरा आवासए केसीसी लोनए जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चेक का वितरण किया गया।
वहीं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री एसएस तिर्की ने कहा कि दूर . सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाली आम जनता को त्वरित न्याय प्राप्त करने के लिए डालसा इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।
लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ श्री अजय कुमार भट्ट ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से धनबाद जिले के सभी गांव तक डालसा द्वारा गठित टीम के माध्यम से पहुंचने का लक्ष्य है।
What's Your Reaction?