धनबाद का समाचार
धनबाद का समाचार
1. दुर्गोत्सव 2023 सभी पूजा समितियां को अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश - उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडाल में जाकर मां दुर्गा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशमन विभाग के साथ आज बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने धनबाद, झरिया व सिंदरी के अग्निशमन पदाधिकारियों को जिले के विभिन्न अंचल व प्रखंड के सभी 342 पूजा पंडाल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
जिस पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र नहीं है उसे लगाने का निर्देश दे। साथ में यह भी सुनिश्चित करें कि पंडाल में प्रवेश व निकास द्वार जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बनाए गए हैं या नहीं। जहां जिला प्रशासन के मानक के अनुसार पंडाल का निर्माण नहीं किया है, वैसी पूजा समितियों को लिखित में दे कि पंडाल निर्माण में जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं हुआ है। किसी अनहोनी की घटना पर पूजा पंडाल समिति उसके लिए स्वयं जिम्मेवार होगी।
2. बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
कल समाहरणालय परिसर में राज्यव्यापी बाल विवाह से आजादी अभियान में जागरूकता कार्यक्रम के तहत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को शपथ दिलाकर एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि बाल विवाह एक अत्यंत ही गंभीर मुद्दा है जिस पर रोक लगाने हेतु जमीनी स्तर पर जनमानस को जागरुक करते हुए राज्य में बाल विवाह के विरुद्ध सकारात्मक माहौल तैयार करने की आवश्यकता है। समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ने बताया कि आज जिले के लगभग 1700 स्कूलों में बाल विवाह के विरुद्ध शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
3. नैनो इंटरप्राइजेज के लिए 15 महिला उद्यमियों को दिया ऋण
नैनो इंटरप्राइजेज के लिए 15 महिला उद्यमियों को दिया ऋण नैनो इंटरप्राइजेज के लिए सोमवार को ग्रामीण उद्यमिता विकास केंद्र गोविंदपुर के माध्यम से 15 महिला उद्यमियों को नैनो इंटरप्राइजेज के लिए 15 लाख रुपए ऋण दिया गया। साथ ही सभी उद्यमियों का उद्यम रजिस्ट्रेशन कराया गया।
4. रानी बांध के पास जल जमाव
धैया रानी बांध तालाब के समीप भौगोलिक कारणों से पथ निर्माण विभाग के श्रमिक चौक से बरवाअड्डा पथ पर बारिश से जल जमाव के कारण यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। साथ ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ आईआईटी आईएसएम में रह रहे छात्रों के बीच डेंगू संक्रमण के फैलाव का खतरा बना रहता है। जिसमें आईआईटी आईएसएम के तकनीकी विशेषज्ञों ने आईआईटी आईएसएम गेट के सामने से सिंफर लेन तक अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम बनाए जाने का सुझाव दिया था। उसी सुझाव के आलोक में तकनीकी समिति का गठन किया जो एक सप्ताह के अंदर अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के लिए उसकी तकनीकी डिजाइन, तकनीकी प्राक्कलन, भविष्य में उसके रखाव के लिए अपना सुझाव देगी।
What's Your Reaction?