DIET(जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) परिसर में स्थापित FLN संसाधन कक्ष का उद्घाटन
DIET(जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) परिसर में स्थापित FLN संसाधन कक्ष का उद्घाटन FLN संसाधन कक्ष DIET में आयोजित होने वाले विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों में अकादमिक रूप से सहयोग प्रदान करेगा।
आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,खूंटी के सभागार में उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा व DIET प्राचार्य, श्री अमित कुमार द्वारा IPEL के तकनीकी व USAID के वित्तीय सहयोग से DIET परिसर में स्थापित FLN संसाधन कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में DIET के सभी संकाय सदस्य, जिले के सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी, FLN मास्टर ट्रेनर व राज्य में FLN(Foundational Literacy and Numeracy) क्रियान्वयन हेतु गठित IPEL PMU टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा मे DIET व विद्यालय में अकादमिक वातावरण बनाने में अपनी मुख्य भूमिका निभाएगा।
यह संसाधन कक्ष जिले की अकादमिक गतिविधि संचालित करने में जिले व प्रखण्ड को अकादमिक सहयोग प्रदान करेगा।
DIET प्राथमिक शिक्षा में सुधार के विशेष उद्देश्य के साथ स्थापित किया गया एक विशेष संस्थान हैं।
इसके साथ ही DIET स्तर पर आयोजित किये जाने वाले सेवपूर्व, सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रम में FLN गतिविधियों के अनुरूप कार्यक्रम को नियोजित करने में एक अकादमिक दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने FLN संसाधन कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्राथमिक स्तर पर मुंडारी एवं स्थानीय भाषा में शिक्षा उपलब्ध कराएं। साथ ही प्रखंड स्तर पर भी ऐसे संसाधन केंद्रों का संचालन करने से संबंधित चर्चा भी की गई।
DIET में आयोजित इस कार्यक्रम में पारोमिता मजूमदार, स्टेट लीड FLN IPEL एवं ADPO द्वारा FLN संसाधन कक्ष के सम्बंध में सभी को अवगत कराया कि यह FLN संसाधन कक्ष DIET में आयोजित होने वाले विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों में अकादमिक रूप से सहयोग प्रदान करेगा। इस संसाधन कक्ष में उपलब्ध कराए गए संसाधन का उपयोग विभिन्न प्रशिक्षण व कार्यशाला में शिक्षकों को विभिन्न भाषीय व गणितीय अवधारणा पर समझ बनाने में सहायता प्रदान करेगा।
What's Your Reaction?