उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कार्यों में तेजी लाते हुए लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने के निर्देश

Oct 18, 2023 - 01:10
 0
उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कार्यों में तेजी लाते हुए लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने के निर्देश
श्री लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई

आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व वसूली, ऑनलाइन दाखिल खारिज मामलों, सक्सेशन म्यूटेशन, भू-हस्तान्तरण, अवैध जमाबंदी सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली गई तथा विभागवार सभी कार्यों की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निदेश दिया गया। साथ ही भू-हस्तान्तरण के मामलों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

इस दौरान उपायुक्त ने परिवहन, उत्पाद, खनन, जिला अवर निबन्धक, नगर पंचायत, विद्युत, मत्स्य बाजार समिति से राजस्व संग्रहण हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने खनन विभाग की समीक्षा की। वहीं उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक को राजस्व में बेहतर प्रदर्शन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाए जाय।

 

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने मत्स्य विभाग, बाजार समिति, भू राजस्व, वन प्रमण्डल अन्य विभिन्न विभागों की समीक्षा की तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण/वसूली करने का निदेश दिया। साथ ही परिसोधन के मामले को प्राथमिकता समझते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

 

पंचायतवार लगाए जायेंगे कैंप

 

म्यूटेशन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए सभी अंचल अधिकारियों को निष्पादन योग्य मामलों का तय समय सीमा में निपटारा करने के निर्देश दिया लैंड डिमार्केशन, सक्सेशन पार्टिशन/म्यूटेशन आदि की अंचलवार समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त रांची ने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। इसे लेकर पंचायतवार कैंप लगाने के निर्देश दिए।

 

विभिन्न स्तर के राजस्व पदाधिकारियों के न्यायालयों की समीक्षा, e Court के सम्बन्ध में अघतन स्थिति की समीक्षा

 

उपायुक्त  ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को नियमित रूप से अपने कोर्ट की कार्यवाही करने और कॉउज लिस्ट एवं ऑर्डर को ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए।

 

 

समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जमीनों के म्युटेशन से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों की जानकारी ली एवं सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि सभी आवेदनों को उचित कारणों के साथ समाधान कराएं।

 

उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी से कहा की उनके अंचलो में कुछ महत्वपूर्ण योजना बड़े पैमाने में चल रहें है। उसे पूरा कराने की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

 

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा भूमि की अनियमित/अवैध जमाबंदी को नियमित/ रद्द करने से सम्बंधित मामलों की समीक्षा की।

उक्त से संबंधित सभी अंचल अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि अद्यतन डाटा को पोर्टल पर अपलोड कराना निश्चित रूप से सुनिश्चित किया जाए।

साथ हीं उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि अपने स्तर से भी कार्यो को निरीक्षण करे ताकि सारे कार्यो की प्रगति समय पर हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow