झारखंड में कौशल जागरूकता-सह-मोबिलाइजेशन कैम्प का आयोजन
झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के अंतर्गत कौशल विभाग ने गोड्डा में कौशल जागरूकता-सह-मोबिलाइजेशन कैम्प का आयोजन हुआ। इसमें प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियाँ उपस्थित थे।
झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तत्वाधान में गोड्डा कौशल विभाग ने सुंदरपहाड़ी, प्रखंड परिसर में कौशल जागरूकता-सह-मोबिलाइजेशन कैम्प का आयोजन हुआ। इस कैम्प में प्रखंड प्रमुख श्रीमती प्रमिला, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विजय प्रकाश मरांडी, पंचायत प्रतिनिधियाँ व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सारथी योजना, बिरसा कौशल केंद्र, विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण, निजी क्षेत्र में रोजगार, स्वरोजगार हेतु सहयोग, वित्तीय सहायता, यात्रा भत्ता आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस कैम्प में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों जैसे डाटा एंट्री, टेलरिंग, हेल्थकेयर आदि में प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के बाद, युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए जाएंगे। उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी अगर वे रोजगार से नहीं जुड़ पाते हैं।
What's Your Reaction?