जिशान कमर की अध्यक्षता में आहूत समाज कल्याण विभाग का समीक्षात्मक बैठक संपन्न‌।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में आहूत समाज कल्याण विभाग का समीक्षात्मक बैठक संपन्न‌। शत प्रतिशत लाभुकों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें, जो भी लक्ष्य मिले हैं, उसे ससमय प्राप्त करें

Jan 13, 2024 - 03:08
 0
जिशान कमर की अध्यक्षता में आहूत समाज कल्याण विभाग का समीक्षात्मक बैठक संपन्न‌।
जिशान कमर की अध्यक्षता में आहूत समाज कल्याण विभाग का समीक्षात्मक बैठक संपन्न‌।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में आहूत समाज कल्याण   विभाग का समीक्षात्मक बैठक संपन्न‌।

 

शत प्रतिशत लाभुकों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें, जो भी लक्ष्य मिले हैं, उसे ससमय प्राप्त करें - उपायुक्त

===========================

 

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।

 

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों का आधारभूत संरचना, सहित अन्य क्रियान्वित कार्यों/योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।

 

बैठक में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उपायुक्त श्री जिशान कमर ने कहा विभाग द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उन सभी में लक्षित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि को प्राप्त करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया की इस चालू वित्तीय वर्ष के कुल लक्ष्य 366 के विरुद्ध 276 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं जिसकी उपलब्धि 75% है। उपायुक्त ने शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति एवं योग्य लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया।

 

 इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में निर्धारित लक्ष्य पहले बच्चे पर 5806 एवं दूसरे पर 3330 के विरुद्ध मात्र 31.88 प्रतिशत उपलब्धि रहने पर नाराजगी जताई गई। सभी सीडीपीओ एवं संबंधित को स्थिति में सुधार लाते हुए जल्द से जल्द लक्ष्य के प्राप्ति को लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 

 इसके अलावा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत विभाग द्वारा प्राप्त लक्ष्य 35,000 के विरुद्ध 27547 लाभुकों के आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं, उपायुक्त ने लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मी गण मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow