सरकारी स्कूलो में 'परिवार शिक्षक समागम' में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Apr 26, 2024 - 15:40
 0
सरकारी स्कूलो में 'परिवार शिक्षक समागम' में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

25 मई को जिले के एक-एक मतदाता वोट डालने बूथों पर जाएं इस बात को सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निदेशानुसार जिला के सभी सरकारी स्कूलों में 'परिवार शिक्षक समागम' के विशेष मौके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । इस दौरान स्कूलों में बनाये गए डेमोक्रेसी रूम में बच्चों के द्वारा थर्मोकोल, कार्टन आदि से तैयार डमी ईवीएम, बीयू, सीयू, वीवीपैट से अभिभावकों को मतदान करने की प्रक्रिया में भागीदारी कराई गई, अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । साथ ही कई स्कूलों में वहां के बुजुर्ग मतदाता से डेमोक्रोसी रूम का उद्घाटन कराया गया।

 

उप विकास आयुक्त ने इस दौरान शहरी क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में जन-जन की भागीदारी जरूरी है, बच्चों ने अपनी कलात्मकता से अपनी भागीदारी निभाई है अब सभी अभिभावकों की बारी है कि 25 मई को पूरे परिवार के साथ उत्सव के माहौल में मतदान करने बूथ पर पहुंचें । उन्होने प्रोजेक्ट परख के सफल क्रियान्वयन को लेकर शिक्षकों की प्रशंसा की तथा सभी स्कूलों में 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर को सम्मानित किया गया । 

 

इस दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली, सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे जहां अभिभावकों ने बड़ी उत्साह से फोटो क्लिक कराई। साथ ही मतदान में भागीदारी को लेकर अभिभावकों ने आश्वस्त किया । बच्चों के द्वारा ही वोटर हेल्पलाइन एप में उनके अभिभावकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं इसका सत्यापन कराया गया । साथ ही सभी ने मतदाता शपथ लेते हुए मतदान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।  

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow