झारखंड में मुफ्त बालू जिस स्टॉक से लेना है, तो आपको करना होगा ये काम
बालू जिस स्टॉक से लेने के लिए बुकिंग करायी जायेगी, वहां से बालू लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था लाभुक को स्वयं करनी होगी.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा व्यक्तिगत उपयोग के लिए नि:शुल्क बालू उपलब्ध कराने के फैसले के बाद अब इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जेएसएमडीसी ने गैर आयकरदाताओं को सूचित किया है कि वे जेएसएमडीसी की वेबसाइट पर जाकर बालू की बुकिंग करा सकते हैं.
लाभुक को करनी होगी बालू लाने की व्यवस्था
बालू जिस स्टॉक से लेने के लिए बुकिंग करायी जायेगी, वहां से बालू लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था लाभुक को स्वयं करनी होगी. बालू लेने के लिए जेएसएमडीसी की वेबसाइट पर जाकर पहले निबंधन कराना होगा. इसके बाद एक आइडी बन जायेगी. आइडी बनने के बाद ही स्टॉक यार्ड से एक व्यक्ति अधिकतम 2000 सीएफटी तक ही बालू की बुकिंग करा सकता है.
स्वघोषणा करनी होगी – आयकर नहीं देते हम
जेएसएमडीसी ने नि:शुल्क बालू के लिए कई शर्तें भी रखी हैं. इसके अनुसार, व्यक्तिगत क्रेता केवल गैर आयकरदाता ही होंगे. उन्हें एक स्वघोषणा पत्र देना होगा कि वह आयकर नहीं देता. भविष्य में जांच के दौरान यदि पाया गया कि वह आयकर देता है, तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई भी हो सकती है. यह भी शर्त रखी गयी है कि बालू लेने वाला कोई डीलर या थोक क्रेता न हो, केवल अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए एक अगस्त से 31 दिसंबर 2024 तक ही बालू ले सकता है.
ऐसे बनेगी यूजर आइडी
- लाभुक को पहले जेएसएमडीसी साइट पर जाकर ऑनलाइन सैंड बुकिंग को क्लिक करके एक यूजर आइडी बनाना होगा.
- इसमें अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा.
- आधार अथवा पैन (वैकल्पिक) को स्व-अभिप्रमाणित करके अपलोड करना होगा.
- बालू कहां पर उपयोग करना है, इसका पूरा पता देना होगा.
- बालू के उपयोग का उद्देश्य भी बताना होगा.
- इसके बाद जेएसएमडीसी द्वारा आइडी स्वीकृत होने के बाद क्रेता संबंधित स्टॉकयार्ड से बालू की बुकिंग करा सकेगा.
What's Your Reaction?