सरस कुंज में रह रहे बुजुर्गों व बच्चों से मुलाकात कर उपायुक्त ने जाना उनका हालचाल

सरस कुंज की सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में करें कार्यः- उपायुक्त उपायुक्त ने सरस कुंज के बच्चों व बुजूर्गों के बीच मिठाई और चॉकलेट का भी किया वितरण सरस कुंज में रह रहे सभी दिव्यांग बच्चों का मैपिंग कर आवश्यक दस्तावेज बनाएं-उपायुक्त शरीरिक और मानसिक रूप से रहें प्रसन्नः- उपायुक्त

Apr 20, 2024 - 16:11
 0
सरस कुंज में रह रहे बुजुर्गों व बच्चों से मुलाकात कर उपायुक्त ने जाना उनका हालचाल
सरस कुंज में रह रहे बुजुर्गों व बच्चों से मुलाकात कर उपायुक्त ने जाना उनका हालचाल

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर ने सरस कूंज पहुँचकर बच्चों व बुजूर्गों से मुलाकात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं एवं आवश्यकताओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उपायुक्त ने दसवीं में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले सरस कुंज के दिव्यांग बच्चों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही सरस कुंज में रह रहे सोनू वर्मा ने 401 अंक (80 प्रतिशत), निरंजन दास 370 (74 प्रतिशत), ज्ञानी कुमारी 392 अंक, सुभाष मंडल 375 अंक व रिंकू कुमार द्वारा 297 अंक प्राप्त किये हैं। उपायुक्त ने सरस कुंज में रह रहे बुजुर्गों व बच्चों के बीच प्यार के साथ मिठाई एवं चॉकलेट का वितरण किया।

इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने सरस कुंज में रहे सभी बच्चों की आवश्यकताओं को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया की मैपिंग कर आवश्यक दस्तावेज यथा आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आदि लाभ से आच्छादित करते हुए आधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन एवं सरस कुंज में रह रहे बुजूर्गों की सुविधा और आवश्यकता को देखते हुए कुर्सी, टेबुल, पंखा, बेड, फर्नीचर व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त ने बच्चे व बुजूर्गों के स्वास्थ्य सुविधा पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित स्वास्थ्य कैम्प के आयोजन का निदेश दिया, ताकि समय-समय पर सभी का स्वास्थ्य जांच होता रहे। साथ ही सरस कुंज में पेयजल की सुव्यवस्थित व्यवस्था को लेकर उपयुक्त ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने वृद्धा आश्रम में मिलने वाली सुविधा के अलावा परिसर में भवनों के जीर्णाेद्धार कार्य, क्लास रूम, कम्प्यूटर रूम, बच्चों व बुजूर्गों के आवासन, रसोईघर, स्नानघर एवं शौचालयों की साफ-सफाई और बंदोबस्ती का जायजा लिया गया। साथ हीं मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि फोगिंग, ब्लीचिंग छिड़काव, साफ-सफाई के साथ सरस कुंज के परिसर को हरा भरा रखने पर विशेष रूप से ध्यान दें, ताकि यहां रहने वाले बच्चों और बुजूर्गों के लिए एक बेहतर माहौल बना रहे। आगे उपायुक्त ने सरस कुंज में रह रहे बच्चों व बुजूर्गों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है एवं हमारी यह कोशिश है कि यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों व बच्चों को सभी आवश्यक मुलभूत सुविधाएं ससमय उपलब्ध हों एवं उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। 
सरस कुंज का निबंधन कराने हेतु आवश्यक कार्य करने का निदेश दिया गया। बच्चों का भोजन मेनू तय करने को कहा जिसमे आवश्यक कैलोरी व नुट्रिशन युक्त खाना मिल सके।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्रीमती प्रियंका कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देवघर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी के टीम एवं सरस कुंज के प्रबंधक, कर्मी, शिक्षक आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow