देवघर -डिजिटल पंचायत परियोजना- एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Jul 6, 2024 - 11:06
 0
देवघर -डिजिटल पंचायत परियोजना- एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
डिजिटल पंचायत परियोजना- एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक- 05.07.2024 को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह,देवघर में पंचायती राज विभाग, झारखंड, राँची के  निदेश के आलोक में डिजिटल पंचायत परियोजना अंतर्गत, वी०एल०ई० का एकदिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण की शुरुआत प्रतिभागियों के स्वागत के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमे जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री रणवीर कुमार सिंह ज़िला परियोजना प्रबंधक श्री प्रीतम भारती , डिस्ट्रिक इंचार्ज श्री आनंद मिलिंद मास्टर ट्रेनर राजू कुमार एवं सी॰एस॰सी॰ मैनेजर श्री सत्यम प्रकाश एवम श्री संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण को आगे बढ़ाते हुए पंचायत विकास सूचकांक पोर्टल पर ग्राम पंचायत स्तर पर वी०एल०ई० द्वारा किया जाने कार्य के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में पॉवरपॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से बताया गया। साथ ही सत्र को आगे बढ़ाते हुए मनरेगा योजना के बारे वी०एल०ई० के रोल एवं कार्य के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के अगले सत्र में ई० ग्राम स्वराज पोर्टल, वाइब्रेंट ग्राम सभा एवं अन्य सीएससी  सेवायें के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

उक्त प्रशिक्षण में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी डिजिटल पंचायत योजनान्तर्गत चयनित वी०एल०ई० समेत अन्य उपस्थित थें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow