क्या है मिशन इंद्रधनुष 5.0

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं और 5 साल से छोटे बच्चे जिनका नियमित टीकाकरण होना था

Oct 11, 2023 - 01:03
 0
क्या है मिशन इंद्रधनुष 5.0
क्या है मिशन इंद्रधनुष 5.0

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता की अध्यक्षता में आज मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तृतीय चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं और 5 साल से छोटे बच्चे जिनका नियमित टीकाकरण होना था, अगर किसी कारणवश छूट गया है, तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीसरे चरण के अंतर्गत उनको टीकाकरण का लाभ मिलेगा। उन्होंने सहिया एवं सेविका को सर्वे कराकर छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एसएमओ डॉ अमित तिवारी द्वारा विस्तृत रुप से बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत नियमित टीकाकरण के दौरान 0 से 5 साल तक के छूटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है।

मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओबीपी, पेंटावेलेंट रोटावायरस, मिजिल्स / रूबेला, विटामिन ए, पीसीबी का टीका सहित कुल 11 टीके लगाए जाएंगे।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती संतोषिनी मुर्मू, सभी प्रखंड के एमओआइसी, अर्बन सिटी मैनेजर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow