"जल दिवाली‘‘ के तहत महिला एसएचजी को कराया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक्सपोज़र विजिट

जल दिवाली‘‘ के तहत महिला एसएचजी को कराया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक्सपोज़र विजिट कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं में जलापूर्ति से संबंधित आधारभूत संरचना के प्रति स्वामित्व की भावना विकसित किया गया

Nov 11, 2023 - 03:25
 0
"जल दिवाली‘‘ के तहत महिला एसएचजी को कराया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक्सपोज़र विजिट
"जल दिवाली‘‘ के तहत महिला एसएचजी को कराया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक्सपोज़र विजिट
"जल दिवाली‘‘ के तहत महिला एसएचजी को कराया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक्सपोज़र विजिट

नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा के निर्देश पर धनबाद नगर निगम द्वारा आज अमृत 2.0 के तहत आयोजित ‘‘जल दिवाली‘‘ कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक्सपोज़र विजिट कराया गया।

सहायक नगर आयुक्त-सह-नोडल पदाधिकारी श्री प्रसून कौशिक ने बताया कि इस दौरान महिलाओं को शुद्ध पेयजलापूर्ति से पूर्व जल सोधन, जल गुणवत्ता इत्यादि की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं में जलापूर्ति से संबंधित आधारभूत संरचना के प्रति स्वामित्व की भावना विकसित किया गया। 

कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त-सह-नोडल पदाधिकारी श्री प्रसून कौशिक, पर्यवेक्षण पदाधिकारी श्री अमनदीप, श्री कार्नेलुईस मुर्मू, श्री सुमित विवेक तिग्गा, श्री उदय कच्छप एवं अन्य निगम कर्मी उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow