Wipro अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने का झारखण्ड में बढ़ते कदम
Wipro अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने का झारखण्ड में बढ़ते कदम रख रही है और राज्य के जिला में शिक्षा का विकास कर रही है
झारखंड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा के तत्वावधान में समग्र शिक्षा द्वारा सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा के तहत उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का जिला स्तरीय तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू, लोहरदगा में किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी द्वारा किया गया।
इन्होंने उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर छात्रों को कैसे नई तकनीक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अवगत कराया जाय। उक्त कार्य में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उक्त प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा राज्य स्तर पर प्रशिक्षित शिक्षकों और विशेषज्ञ के देख रेख में शिक्षा विभाग के तहत कराया जा रहा है। प्रथम बैच में 40 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण प्रभारी अशोक पांडेय, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा आज के प्रशिक्षण सत्र में संविधान की प्रस्तावना, वैज्ञानिक चिंतन आदि विषयक जानकारी दी गई।
What's Your Reaction?