विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिलाई शपथ, चलाया गया हस्ताक्षर अभियान।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिलाई शपथ, चलाया गया हस्ताक्षर अभियान।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिलाई शपथ, चलाया गया हस्ताक्षर अभियान।
आज दिनांक 31.05.2023 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर समाहरणालय गढ़वा के सभागार में सामुहिक शपथ ग्रहण समारोह एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर ने तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जनमानस को जागरूक करने को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही, उन्होंने कहा कि तम्बाकू मुक्त भविष्य के लिए हम सभी प्रतिबद्ध रहे। इस दौरान उन्होंने समाहरणालय अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तम्बाकू का सेवन न करने को लेकर शपथ दिलाई। दिलाए गए शपथ में मुख्य रूप से कहा गया कि हम अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा मैं अपने पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान देंगे। उल्लेखनीय है कि 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उदेश्य तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जनमानस को जागरूक किया जाना है। इस वर्ष का थीम हमें भोजन चाहिए तम्बाकू नही रखा है।
सामुहिक शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें उपायुक्त समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने हस्ताक्षर कर तम्बाकू का सेवन नही करने की प्रतिज्ञा ली। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि तंबाकू निषेध को लेकर विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है एवं प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है। माइकिंग के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने हेतु योजना बनाई गई है। उन्होंने विद्यालयों के आसपास के क्षेत्र को यलो जोन घोषित कर किसी भी प्रकार का तंबाकू पदार्थों को ना बेचने, ना ही इसका सेवन करने की जानकारी दी। शपथ ग्रहण समारोह एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?