लाइफ लाइन एक्सप्रेस का किया गया विधिवत उद्घाटन

जिले में पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन में तीसरी बार उपलब्ध है हाईटेक अस्पताल। आधार कार्ड अथवा अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र पर हो रहा है निशुल्क उपचार

Jan 30, 2024 - 03:38
 0
लाइफ लाइन एक्सप्रेस का किया गया विधिवत उद्घाटन
लाइफ लाइन एक्सप्रेस का किया गया विधिवत उद्घाटन

इम्पैक्ट इण्डिया फाउंडेशन द्वारा लाइफ लाइन प्रोजेक्ट के तहत् बिड़ला फाउंडेशन, भारतीय रेल एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में झारखण्ड सरकार एवं जिला प्रशासन गोड्डा के सहयोग पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधा से लैस "लाइफ लाइन एक्सप्रेस"   ट्रेन का विधिवत उद्घाटन माननीय विधायक ,पोड़ैयाहाट श्री प्रदीप यादव ,उपायुक्त महोदय ,गोड्डा जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री नाथू सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन थिएटर के गेट पर फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,पोड़ैयाहाट श्री फुलेश्वर मुर्मू, अंचलाधिकारी श्री पुष्पक रजक, एमओआईसी ,पोड़ैयाहाट डॉ0 रमेश कुमार, थाना प्रभारी पोड़ैयाहाट श्री ताराचंद यादव, के अलावा रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, रेड क्रॉस के सभापति श्री समीर दुबे, कोषाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय, सदस्य श्री संतोष कुमार भगत मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक पोड़ैयाहाट के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि इस क्षेत्र की जनता के लिए पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर यह तीसरी बार व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है जिसमें गरीब और असहाय  एवं समीपवर्ती क्षेत्र के लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा।

 

उक्त  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त महादेव ,गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिले में यह आयोजन सीएसआर  फंड के सहयोग से लाइफलाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के द्वारा लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों के ओपीडी जांच व सर्जरी की अत्याधुनिक व निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। दिनांक 15.02.2024 तक चलने वाले उक्त निःशुल्क चिकित्सा सुविधा कार्यक्रम के अंतर्गत नाक, कान, गला संबंधी रोगों की ओपीडी जांच एवं सर्जरी, बहरेपन की जांच, निःशुल्क श्रवण यंत्र का वितरण, आंख के रोगों की जांच, अंधेपन की जांच, मोतियाबिंद की जांच एवं सर्जरी, दृष्टि दोष की जांच, निःशुल्क चश्मे का वितरण, प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी, जले के निशान और कटे फटे होंठ (cleft lips) , शिशु के हड्डी रोगों की जांच एवं जन्मजात अस्थि विकारों की जांच, दाँत के विकारों की जांच,  सर्वाइकल , ग्रीवा एवं स्तन कैंसर की जांच , जागरूकता एवं परीक्षण  आदि निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं एवं परामर्श प्रदान की जाएगी।

गोड्डा जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों  के सभी नागरिकों से अपील है कि लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों के लिए दिए जाने वाले निःशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं सर्जरी सुविधाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा बताया गया कि गोड्डा जिले में  235 वां इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफलाइन प्रोजेक्ट तीसरी बार बिरला फाऊंडेशन ,भारतीय रेल ,झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा यह सुविधाएं  उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें विभिन्न रोगों  से संबंधित स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। आप लोग अधिक से अधिक संख्या में यहां पर आए और विभिन्न रोगों से संबंधित अपना इलाज कराएं। विधि व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्याएं आती हैं तो अपने लोकल पुलिस स्टेशन को सूचित करें ताकि किसी भी प्रकार की समस्याएं आने पर उसका निराकरण किया जा सके।

कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने किया।

मौके पर अनुमंडल कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी व सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow