कोरोना से 7 गुना अधिक खतरनाक 'Disease X': WHO की चेतावनी
WHO की चेतावनी के अनुसार 'Disease X' नामक नई महामारी कोरोना से 7 गुना अधिक खतरनाक हो सकती है, जिससे 5 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है।
लंदन: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार एक नई महामारी का संकेत मिला है, जिसे WHO ने 'Disease X' कहा गया है। यह महामारी कोरोना से 7 गुना अधिक खतरनाक हो सकती है वैसा WHO ने अपने रिपोर्ट में कहा साथ साथ WHO ने ये भी कहा है की Disease X वायरस से 5 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है। ब्रिटेन की वैक्सीन टास्कफोर्स के चीफ डेम केट बिंघम ने भी इसकी पुष्टि की।
Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, यह महामारी मौजूदा वायरस की वजह से ही फैल सकती है, क्योंकि वायरस तेजी से परिवर्तित हो रहे हैं। वायरस का म्यूटेशन उसके जीनेटिक संरचना में होते बदलाव को दर्शाता है की ये कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने 'Disease X' के खिलाफ वैक्सीन तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। वे जानवरों में पाए जाने वाले वायरस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो जानवरों से इंसानों में फैल सकते हैं।
What's Your Reaction?