डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ -दो सदस्य गिरफतार

धनबाद पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जोड़ापीपल के पास कोलकाता-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग से दो डीजल चोरों को हथियार व कार के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही अपराधियों के पास से पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और चोरी का 50 लीटर डीजल व डीजल कैन बरामद किया।

Sep 27, 2023 - 03:15
Sep 27, 2023 - 03:43
 0
डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ -दो सदस्य गिरफतार
डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़दो सदस्यों गिरफतार

 

इस संबंध में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी प्रवृत्ति के लोग स्विफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच 10 सीबी 9387 से किसी अपराध को अंजाम देने की नीयत से नेशनल हाइवे पर घूम रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक श्री अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई। जोड़ापीपल के पास उन्हें रुकवाया तो सभी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर 2 अपराधियों को पकड़ लिया। 

तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और चोरी का 50 लीटर डीजल बरामद किया गया। पकड़े गए अरोपियों में बगुला बस्ती सरायढेला के 19 वर्षीय संतोष हाजरा व गोधर केंदुआडीह क्षेत्र का दीपक कुमार सिंह शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि अनुसंधान में पाया गया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों पर पहले से ही सरायढेला व केंदुआडीह थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। उनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। 

छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक श्री अमर कुमार पांडेय के अलावा बरवाअड्डा थाना प्रभारी श्री विक्रम कुमार सिंह, अनुसंधानकर्ता श्री धर्मेंद्र सिंह व बरवाअड्डा थाना के कई अधिकारी और सशत्र बल के जवान शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow