झारखंड के सीएम सोरेन ने स्कूल रसोइयों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की क्या हुआ बात पढ़े पूरी बात
झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/समन्वयक संघ ने आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर बेहतर कार्य परिस्थितियों की मांग का ज्ञापन सौंपा. सीएम ने मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/समन्वयक हज़ारीबाग के संघ के एक महिला प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की उन्होंने विभिन्न मांगों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पारा शिक्षकों की तर्ज पर रसोइयों/समन्वयकों की स्थायी सेवाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की तरह पारिश्रमिक,आक्सस्मिक मृत्यु पे 5 लाख का मुफ्त बीमा, प्रति वर्ष दो साड़ियों का प्रावधान और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की मांग का ज्ञापन सौंपा है। सीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार जायज मांगों पर विचार करेगी।
What's Your Reaction?