संथाल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया
प्रमंडलीय आयुक्त, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका श्री लालचंद डाडेल के द्वार गरीब, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं बीच बढ़ती ठंड को देखते हुए विभिन्न बूथों पर कंबल का वितरण किया गया।
कम्बल वितरण के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त महोदय के द्वारा लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा ठंड के प्रति लोगों को सचेत कर ठंड से बचने की सलाह दी गई ।महोदय के द्वारा किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज करवाने की सलाह दी गई। इस दौरान महोदय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौक-चौराहे के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय
कम्बल वितरण के क्रम में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चल रही शीत लहर को देखते हुए जिला में कोई व्यक्ति चाहे वह बेघर हो या कोई अन्य व्यक्ति हो, वह खुले में या सड़क किनारे ना सोए। सभी अधिकारी रात्रि के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे कि कोई भी व्यक्ति खुले में तो नही सो रहा है। निरीक्षण करने वाले अधिकारी के पास उचित मात्रा में कम्बल रहना चाहिए। अधिकारी हर सम्भव प्रयास करे कि ठंड से बचाव के लिए उस व्यक्ति को रैन बसेरा में पहुंचाया जाए,ताकि जिले में ठंड से गरीब एवं असहाय, लोगों की मदद की जा सके।
मौके परआयुक्त के सचिव श्री अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी ,गोड्डा श्री धीरज कुमार ठाकुर , जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,गोड्डा श्री श्रवण राम, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, श्री सौरभ कुमार तिवारी, सहायक तकनीकी पदाधिकारी विधान चक्रवती, सम्बन्धित मतदान केंद्रों के बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ एवं निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।
What's Your Reaction?