उपचुनाव में भाजपा और विपक्ष की टक्कर: कौन पास, कौन फेल?

6 राज्यों के सात विधानसभा चुनावों के नतीजों की तस्वीर अब साफ होती हुई नजर आ रही है. झारखण्ड ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और केरल में हुए उपचुनाव परिणाम में भाजपा और विपक्षी दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। विभिन्न सीटों पर जीत और हार का खेल जारी है।

Sep 9, 2023 - 00:33
Sep 9, 2023 - 04:19
 0

1. त्रिपुरा में BJP का परचम

विधान सभा के उपचुनाव क्षेत्र  बक्‍सनगर (त्रिपुरा) BJP  से तफज्जल  होसैन ने कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया मीज़ान  होसैन को 30273 वोट से हरा दिया। तफज्जल  होसैन को 34146 वोट मिले जबकि मीज़ान  होसैन को केवल 3909 वोट मिला। 

विधान सभा के उपचुनाव क्षेत्रधनपुर (त्रिपुरा) भारतीय जनता पार्टी बिंदु देबनाथ ने जीत हासिल की उनको 30017 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी को कौशिक  चंदा को 11146 वोट मिला और वे 18871 वोट से हार का सामना करना पड़ा 

2. केरल में कांग्रेस की जीत

केरल के पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव का नतीजा भी सामने आ गया, जिसमें कांग्रेस ने सीपीआई(एम) के उम्मीदवार को भारी मतों से हराया है

3. झारखंड डुमरी विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी की हार

डुमरी उपचुनाव में JMM की बेबी देवी ने जीत हासिल की। बेबी देवी 100317 वोट मिला  वही एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी - 83164 वोट ही ले मिला  कुल मिलाकरJMM के बेबी देवी 17153 वोट से जीत गई।

कुल मिलाकर इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 17100 वोट से जीत गई।

4. भारतीय जनता पार्टी ने बागेश्वर उपचुनाव जीत जीत हासिल की

भारतीय जनता पार्टी ने बागेश्वर उपचुनाव जीत लिया है. बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस के उम्मीदवार बसंत को हरा दिया है. चुनाव में मतगणना के  कुल 14 राउंड हुए  जिसमे BJP  उम्मीदवार को 33247 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बसंत कुमार को 30842  वोट  मिले इस तरह पार्वती दास ने 2405 वोट के अंतर से अपनी सीट जीत ली। 

5. पश्चिम बंगाल धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट भाजपा उम्मीदवार - तापसी रॉय की हार

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय 4313 वोटों से  की हार मिली सभी राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय 92648 मत मिले , वहीं टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय को 96961 वोट मिले हैं और वो 4313 वोट से जीत हासिल की। 

6. उत्तर प्रदेश घोसी विधानसभा उपचुनाव 20715 वोटों से पीछे हुए दारा सिंह की हार

घोसी उपचुनाव की 15 वे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. जिसके बाद भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान तेजी से पिछड़ते नज़र आ रहे है। . वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार जीत का अन्तर बनाए हुए हैं. दारा सिंह चौहान से सुधाकर सिंह 20750 मतों से आगे चल रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow